Ghaziabad Police News: यूं तो आजादी (Independence) का अमृत महोत्सव देश (Country) भर में लोग अपने अपने अलग अंदाज में मना रहे हैं लेकिन गाजियाबाद पुलिस के कप्तान यानी एसएसपी (SSP) का अलग ही अंदाज नजर आया। एसएसपी मुनिराज ने तिरंगा (Tricolor) लेकर 22 किलोमीटर की लंबी दौड़ दौड़कर राष्ट्र भावना (Nation Spirit) का संदेश दिया।
UP News: आधी रात में एसएसपी ने तिरंगा लेकर लगाई 22 किमी की दौड़, दिया राष्ट्र भावना का संदेश
Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद के पुलिस कप्तान आधी रात में ग़ाज़ियाबाद की सड़कों पर तिरंगा लेकर निकल पड़े और लगा दी 22 किमी की दौड़, जनता को दिया राष्ट्र भावना का संदेश
ADVERTISEMENT
15 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
शनिवार आधी रात को यह दौड़ निवाड़ी से शुरू हुई और मुरादनगर के दोहाई पॉइंट पर जाकर खत्म हुई इस दौरान एसएसपी ने कहा कि आमजन के दिनों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के लिए देश राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान पैदा करने के लिए हाफ मैराथन शुरू की गई थी जिसमें खुद इन्होंने हिस्सा लिया और उसको पूरा किया।
ADVERTISEMENT
हैरानी की बात यह है कि ग़ाज़ियाबाद के कई पुलिसकर्मियों ने भी हाफ मैराथन पूरा करने की कोशिश की लेकिन वो रास्ते में थक गए ऐसे में एसएसपी मुनिराज बिना रुके तिरंगा लेकर 22 किलोमीटर तक हाफ मैराथन दौड़ पूरी की। आईपीएस अधिकारी मुनिराज को दौड़ने का शौक है और कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं।
पिछले साल 19 नवंबर को दिल्ली में हुई हाफ़ मैराथन को उन्होंने एक घंटा 40 मिनट में पूरा किया था और रिकॉर्ड बनाया था। इतना ही नहीं मुनिराज आगरा के एसएसपी थे तो उन्होंने 100 किलोमीटर की साइकिल रैली निकाली थी जिसे उन्होंने खुद लीड किया था।
ADVERTISEMENT