CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है. तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर को ग्रुप कैप्टन पीएम चौहान और स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप उड़ा रहे थे. हेलिकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी, स्टाफ समेत कुल 14 लोग मौजूद थे.
टेक ऑफ करने के बाद से हेलिकॉप्टर क्रैश होने तक, बिपिन रावत के आखिरी घंटों की पूरी कहानी
CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: टेक ऑफ भरने के बाद से हेलिकॉप्टर क्रैश होने तक, बिपिन रावत के आखिरी घंटों की पूरी कहानी
ADVERTISEMENT
08 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
ADVERTISEMENT
सुबह 11.35 बजे सुलूर में वायुसेना स्टेशन पर आगमन हुआ. 11:45 बजे CDS बिपिन रावत का वेलिंगटन आगमन हुआ.इसेक कुछ समय बाद दोपहर 12 :20 बजे कुन्नूर में उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. आबादी वाला इलाका करीब होने के चलते कुछ ही देर में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.
जानिए हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कब क्या हुआ?
1:17 PM पर कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी आई. इसमें CDS रावत भी मौजूद थे. तीन का रेस्क्यू किया गया.
1:48 PM पर तमिलनाडु: CDS रावत को ले जा रहे हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में वायुसेना ने जांच के आदेशे दिए.
2:11 PM तक कुन्नूर हेलिकॉप्टर क्रैश में चाक शव मिल चुके थे. तीन रेस्कयू पहले ही कर लिया गया था.
2.24 PM पर खबर आई कि हेलिकॉप्टर क्रैश मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान देंगे,
2:56 PM पर तमिलनाडु के CM स्टालिन ने अधिकारियों को मेडिकल सेवाएं देने का निर्देश दिया.
2:57 PM पर खबर आई कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कुन्नूर जा सतते हैं.
3.08 PM तक 11 शव बरामद कर लिए गए.
3:17 PM खबर आई कि संसद में कुछ देर बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS बिपिन रावत पर जानकारी देंगे.
3:49 PM पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS बिपिन रावत के घर पहुंचे.
4:11 PM पर सूचना आई कि हेलिकॉप्टर हादसे पर कल गुरुवार को संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान जारी करेंगे.
4.43 PM पर सेनाध्यक्ष जनरल नरवणे CDS बिपिन रावत के घर पहुंचे
4.53 PM पर हेलिकॉप्टर हादसे में 14 में 13 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी गई.
5.07 PM पर पीएम आवास पर शाम 6.30 बजे CGS की बैठक की खबर आई.
6.07 PM पर खबर आई कि हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत नहीं रहे. वायुसेना ने मौत की पुष्टि कर दी.
बिपिन रावत के तय कार्यक्रम के अनुसार ये था प्लान
8 और 9 दिसंबर को डीएसएससी वेलिंगटन के तय कार्यक्रम के अनुसार, सीडीएस रावत को 12:35 बजे पाइंस के लिए निकलकर 12:30 बजे पहुंचना था.
12:35 बजे से 3:30 बजे तक लंच के साथ अन्य कार्यक्रमों में शामिल होना था.
3:30 बजे से 4:45 बजे तक प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण करना था.
4:45 बजे से 5:15 बजे तक ब्रीफिंग में शामिल होना था.
ADVERTISEMENT