कनाडा में श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़!

Canada Park Vandalised: कनाडा में श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना हुई है। भारत ने इसका विरोध किया है। अभी महज 10 दिन पहले ही सरकार ने भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की थी।

CrimeTak

03 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Canada Park Vandalised: कनाडा के टोरंटो शहर के बाद अब ब्राम्पटन (Brampton) शहर में मौजूद श्री भवगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ हुई है। भारत ने इस घटना का विरोध किया है। कनाडा में भारत के उच्चायोग ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इससे पहले टोरंटो शहर में स्वामी नारायण मंदिर में भी तोड़फोड़ हुई थी। अब इस घटना ने चिंता बढ़ा दी है। क्या दोनों घटनाएं एक ही गैंग ने की है, या फिर दोनों घटनाएं अलग-अलग है, इसकी जांच की जा रही है।

उधर, ब्राम्पटन शहर के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने ट्वीट कर कहा, 'श्री भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना हमारी जानकारी में है। हम इस तरह की नफरत और बर्बरता को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हैं। इस घटना को गंभीरता से लिया जाएगा।'

कनाडा सरकार की तरफ से कहा गया है कि पार्क विभाग गीता पार्क को जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहा है। बाकी मामले की जांच शुरू हो गई है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp