बुरुंडी जेल में आग: पूर्वी अफ्रीकी देश बुरुंडी में बड़ा हादसा. बुरुंडी (Burundi) की राजधानी गितेगा (Gitega) की एक मुख्य जेल में मंगलवार को आग लगने से कम से कम 38 कैदियों की मौत हो गई. अन्य 69 कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उनका इलाज चल रहा है.फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि किस वजह से यह दुर्घटना हुई
बुरुंडी जेल में आग: जेल में लगी भीषण आग, 39 कैदियों की मौत, 69 झुलसे!
Burundi prison fire kills at least 38 in Gitega: उप-राष्ट्रपति प्रोस्पर बज़ोम्बंजा का कहना है कि कम से कम 69 और लोगों का इलाज किया जा रहा है, More crime news in Hindi and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
13 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
ADVERTISEMENT
देश के उपराष्ट्रपति, प्रोस्पर बाज़ोम्बंज़ा ने कहा आग सुबह करीब चार बजे लगी जब सभी कैदी सो रहे थे. उपराष्ट्रपति ने बताया कि जो कैदी जेल से बाहर नहीं निकल सके, वह जिंदा जेल में जला गए. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि किस वजह से यह दुर्घटना हुई.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने सेना की मदद से कैदियों को बचाने का काम शरु कर दिया. घायलों को सेना के पिकअप ट्रक से अस्पताल ले जाया गया और पास के सरकारी अस्पताल में उनका उपचार शरु कर दिया गया.
स्थानीय मीडिया ने बताया कि अधिकारियों ने घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. इस बीच, बुरुंडी में रेड क्रॉस की टीमें पीड़ितों की मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, गितेगा की जेल में 1,500 से अधिक कैदियों की भीड़ है, पर जेल में सिर्फ 400 कैदियों को रखने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. भीड़ ज्यादा होने के कारण 39 कैदियों की जान चली गई.
ADVERTISEMENT