दुनिया की सबसे अनोखी चोरी: बिना ऑपरेशन प्रेग्नेंट महिला के पेट से ऐसे चुरा लिया जिंदा बच्चा

Brazilian woman kills pregnant friend and steals baby from womb

CrimeTak

29 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

इतिहास में जुर्म से जुड़ी कई बड़ी वारदातों ने दुनिया को हिला कर रख दिया है. इन घटनाओं के कारण लोग सहम गए हैं. क्राइम से जुड़ी कई ऐसी वारदातें हैं जिनका नतीजा भी बेहद दिल दहला देने वाला है. हाल ही में ब्राजील में एक ऐसी ही घटना (Brazil Crime News) सामने आई है जहां एक महिला की दर्दनाक मौत हो हई. हैरानी की बात ये रही कि महिला की हत्या उसकी दोस्त ने ही की थी.

फोटोशूट के ऑफर में फंसाया

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के कैनेलिन्हा (Canelinha) में बीते 27 अगस्त यह घटना हुई. 24 साल की फ्लेविया गोडिन्हो माफ्रा (Flavia Godinho Mafra) 9 महीने की प्रेग्नेंट थीं जब उनकी बेस्ट फ्रेंड रोसाल्बा मारिया ग्रिम (Rosalba Maria Grime) ने उनका नकली बेबी शावर और फोटो शूट करने का ऑफर दिया.

एकांत में ले जाकर पीटा

रोसाल्बा अपनी दोस्त फ्लेविया को फोटो शूट के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गईं. उस जगह पर ईंटों का काम होता था. वहां एकांत देखकर रोसाल्बा ने फ्लेविया पर ईंटो से कई बार हमला किया. हमले के बाद जब फ्लेविया गंभीर रूप से घायल हो गई तो एक चाकू से उसका पेट काटकर उसके अजात बच्चे को गर्भ (Woman Cuts Friend Womb to Steal Unborn Baby) में से निकाल लिया.

डॉक्टर्स को अचानक डिलीवरी पर हुआ शक

फ्लेविया के मरने के बाद रोसाल्बा (उसकी दोस्त) अपने पार्टनर के साथ एक अस्पताल पहुंची. उसने अपने पार्टनर को अंधेरे में रखते हुए बताया कि वो प्रेग्नेंट है और जब वो चुराया हुआ बच्चा लेकर अस्पतलाल गई तो उसने वहां कहा कि वो उन दोनों का ही बच्चा है. यह सुनकर डॉक्टर्स को अचानक हुई इस डिलिवरी पर शक हुआ. इसके बाद डॉक्टर्स ने पुलिस को बुला लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.

कोर्ट में स्वीकारा जुर्म

कोर्ट में महिला ने अपना जुर्म स्वीकारा और कहा कि वो फ्लेविया से चिढ़ती थी और इसलिए उसका बच्चा चुरा लिया. ऐसा करने के लिए महिला ने ऑनलाइन रिसर्च की कि पेट में से बच्चे को कैसे निकाला जाता है. हालांकि इस पूरी घटना में महिला के पार्टनर का कोई उसका कोई हाथ नहीं है तो फिर उसे छोड़ दिया गया. आपको बता दें कि महिला को 57 साल की जेल की सजा सुनाई गई है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp