आपके बच्चे की जान को ख़तरा है! ऑनलाइन क्लास के दौरान फट गई मोबाइल की बैटरी, मर गया बच्चा

Boy dies after mobile phone explodes

CrimeTak

19 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

इन दिनों ज्यादातर बच्चों की ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं, वो भी मोबाइल फोन के ज़रिए। जिसे ज़्यादा देर तक चलाने पर उसके मोबाइल की बैटरी गर्म हो जाती है। लिहाज़ा उसके फटने का खतरा सबसे ज़्यादा हो जाता है। इसलिए मोबाइल पर ऑनलाइन क्लॉस सिर्फ बच्चों को मानसिक नुकसान ही नहीं पहुंचा रहा है बल्कि उनकी जान के लिए खतरा भी बन गया है।

क्या है पूरा मामला?

ये मामला वियतनाम का है, दिल दहला देने वाला वाक्या ये हुआ कि यहां एक बच्चा ऑनलाइन क्लास कर रहा था कि अचानक उसके मोबाइल की बैटरी फट गई और उस बच्चे की मौत हो गई। जिस बच्चे के साथ ये जानलेवा हादसा हुआ वो 5वीं क्लास में पढ़ता था। रोज़ की तरह की वो मोबाइल के ज़रिये अपनी क्लास कर रहा था, इसी बीच उसका फोन सेट अचानक ही फट गया। वियतनाम के सीनियर एजुकेशन ऑफिसर के मुताबिक मोबाइल फटने से बच्चे के कपड़ों पर आग लग गई और झुलसकर उसकी हालत गंभीर हो गई।

चार्जिंग पर लगा हुआ था मोबाइल

वियतनाम के नगे अन प्रोविंस में शाम 4 बजे बच्चा मोबाइल पर क्लास कर रहा था, दुर्घटना के समय बच्चे ने इयरफोन पहन रखे थे। फोन में धमाका होने की आवाज़ पड़ोसियों ने भी सुनी और वे दौड़कर पहुंच गए। बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जब ये हादसा हुआ तो फोन चार्जिंग पर लगा हुआ था, अब तक फोन के मैन्युफैक्चरर और चार्जिंग केबल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

इससे पहले भी भारत में 18 साल के कॉलेज स्टूडेंट का फोन तब धधकने लगा था, जब वो चार्जिंग में कनेक्ट था। ब्रिटेन के ग्लासगो में भी एक शख्स ने हाथ में भी फोन फट जाने की शिकायत की थी, 35 साल के इस शख्स ने 3 हफ्ते पहले ही फोन लिया था और वो अचानक उसके हाथ में फट गया था। इस केस में भी फोन की बैटरी फटने से तेज़ धमाका हुआ था, जब शख्स ने जलता हुआ फोन खिड़की से बाहर फेंकना चाहा, तो इससे आग उनके घर के पर्दों में भी लग गई थी। फिलहाल वियतनाम में बच्चे के साथ फोन फटने के हादसे के बाद पैरेंट्स को ये डर सताने लगा है कि बच्चों के हाथ में फोन देना कितना सुरक्षित है?

    follow google newsfollow whatsapp