ये बात ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन की है, एक दफ्तर में काम करने वाली एनाबेल नाइट को उसके अपने बॉस ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया और फिर अगर दिन वो दफ्तर आई तो उसके बॉस ने ऐसा कुछ कर दिया कि ना सिर्फ एनाबेल नाइट बल्कि पूरा दफ्तर हैरान रह गया। हुआ दरअसल ये कि उस बॉस ने एनाबेल नाइट को ही नौकरी से निकाल दिया, मगर क्यों?
चोरी छुपे 'नग्न हालत' में महिला कर्मचारी को बॉस ने देखा! खुला राज़ तो हो गया 'काम तमाम'!
चोरी छुपे 'नग्न हालत' में महिला कर्मचारी को बॉस ने देखा! खुला राज़ तो हो गया 'काम तमाम'! boss saw womans nude photo fired after the disclosure
ADVERTISEMENT
08 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
ADVERTISEMENT
मामला दरअसल ये था कि 25 साल की एनाबेल नाइट एक कंपनी में मार्केटिंग जॉब करती थी, मगर अचानक उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा क्योंकि उसके बॉस को उसके सीक्रेट काम का पता चल गया था। असल में एनाबेल नाइट अपनी जॉब के अलावा एडल्ट साइट OnlyFans पर अपनी तस्वीरों के ज़रिए भी पैसे कमाती है। इसकी जानकारी होते ही बॉस ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया।
एनाबेल ने कभी अपने एडल्ट साइट पर काम करने के राज़ के बारे में किसी को नहीं बताया था, न ही उसने वर्कप्लेस पर इस बारे में किसी से कोई चर्चा की थी। ऐसे में बॉस को इस बारे में जानकारी होने के पीछे उसका शक है कि किसी न किसी साथी कर्मचारी ने ही उसकी एडल्ट तस्वीरें बॉस के साथ शेयर कि होगी, और इसके लिए उसने ज़रूर उनके एडल्ट साइट OnlyFans पेज की सदस्यता भी ली होगी। वहीं से तस्वीरें लेकर किसी ने उनकी नौकरी छीनने की कोशिश की।
एनाबेल तब शॉक्ड हो गईं जब उन्हें अचानक एक ई-मेल मिला जिसमें उन्हें जॉब से निकाले जाने का ज़िक्र था, उसमें वजह बताई गई कि वो नौकरी के अलावा भी एक साइड बिजनेस में पैसे कमाती हैं जिसकी जानकारी कंपनी नहीं दी गई। एक वीडियो के ज़रिए एनाबेल ने अपने साथ हुई इस पूरी घटना को बताया जिसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।
हालांकि एनाबेल का कहना है कि उसने अपने लिए प्रॉपर्टीज़ बनानी थी जिसके लिए उसने मार्केटिंग जॉब के साथ-साथ 2020 में एडल्ट साइट पर काम करना शुरु कर दिया। इस साइट से उसे अच्छी कमाई हो जाती है, ओनली फैन्स के ज़रिए एक दिन में 54 हज़ार रुपए तक कमा लेती हैं वो। और इसे बचा कर वो अपने लिए घर खरीदना चाहती थी।
मगर किसी साथी ने उनके साथ ऐसा धोखा किया और उनकी नौकरी चली गई, हालांकि अब एनाबेल ओनलीफैन्स पर खुद के लिए खुद का काम करके ज्यादा खुश हैं। अपनी तस्वीरों के ज़रिए वो अच्छे पैसे कमा रही हैं और यहां उन्हें किसी की धौंस सुनने या किसी से डरने की भी ज़रूरत नहीं हैं।
ADVERTISEMENT