Whatsapp ग्रुप पर शेयर किया था ईशनिंदा कंटेंट, पाकिस्तान में युवक को मौत की सजा

पाकिस्तान में एक मुस्लिम व्यक्ति को whatsapp ग्रुप पर ईशनिंदा कंटेंट शेयर करने के लिए मौत की सजा दी गई है.

crimetak

crimetak

• 05:00 PM • 26 Mar 2023

follow google news

पाकिस्तान में एक मुस्लिम व्यक्ति को whatsapp ग्रुप पर ईशनिंदा कंटेंट शेयर करने के लिए मौत की सजा दी गई है. उसे शुक्रवार को पेशावर की एक अदालत ने इलेक्ट्रॉनिक अपराध रोकथाम अधिनियम और आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत दोषी ठहराया. सैयद मुहम्मद जीशान के रूप में पहचाने जाने वाले दोषी को पाकिस्तान में ईशनिंदा के बेहद संवेदनशील मुद्दे पर अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने का अधिकार है.

अदालत के आदेश में कहा गया है, "हिरासत में सैयद ज़काउल्लाह के बेटे सैयद मुहम्मद जीशान को दोषी ठहराया गया है और दोषी पाए जाने के बाद सजा सुनाई गई है". इसकी एक प्रति न्यूज एजेंसी द्वारा प्राप्त की गई थी.

उत्तर-पश्चिम शहर मर्दन के निवासी जीशान पर 1.2 मिलियन रुपये ($ 4,300) का जुर्माना भी लगाया गया और कुल 23 साल की कैद की सजा दी गई. उनके वकील ने एजेंसी को बताया कि पंजाब प्रांत के तालागंग के निवासी मुहम्मद सईद ने दो साल पहले संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के साथ एक आवेदन दायर किया था, जिसमें जीशान पर एक व्हाट्सएप ग्रुप पर ईशनिंदा कंटेंट पोस्ट करने का आरोप लगाया गया था.

उन्होंने कहा "एफआईए ने जीशान के सेल फोन को जब्त कर लिया था और इसकी फोरेंसिक जांच ने उसे दोषी साबित कर दिया". राष्ट्रीय न्याय और शांति आयोग के अनुसार, पाकिस्तान में एक मानवाधिकार और कानूनी सहायता समूह, पिछले 20 वर्षों में 774 मुसलमानों और विभिन्न अल्पसंख्यक धार्मिक समूहों के 760 सदस्यों पर ईशनिंदा का आरोप लगाया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp