Best Web Series on Real Crime Stories: फिल्मों में तो सच्ची घटनाओं पर हमनें कई फिल्में देखी हैं, और कई फिल्म और बन भी रही है. आज दौर में OTT का तो हम आपको ऐसी ही सच्ची घटनाओं पर आधारीत क्राइम कहानी (Crime Kahani) और सस्पेंस को लेकर OTT में कई बेहतरीन वेब सीरीज बनाई गई हैं. हम आपको ऐसी ही कुछ वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि सच्ची घटनाओं पर बेस्ड हैं. अगर आपने इनमें से कोई भी वेब सीरीज न देखी हो, तो ज़रूर देखें.
Web Series on Real Crime Stories: सच्ची कहानियां दिखातीं ये 5 वेब सीरीज, आप भी जरूर देखें
Best Web Series on Real Crime Stories: फिल्मों में तो सच्ची घटनाओं पर हमनें कई फिल्में देखी हैं, और कई फिल्म और बन भी रही है.
ADVERTISEMENT
08 Nov 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)
ADVERTISEMENT
मुंबई डायरीज- 26/11
Real Crime Web series: साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के एक-एक पल को इस सीरीजज में बखूबी दिखाया गया है. बॉम्बे जनरल अस्पताल के स्टाफ की चुनौतियों को दिखाने से लेकर एक पत्रकार कैसे उस कभी न भूलने वाले दिन को रिपोर्ट करने की कोशिश करता है, इस वेब सीरीज में सब कुछ बेहतरीन तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है. इस सीरीज में कलाकार के तौर पर मोहित रैना और कोंकणा सेन शर्मा ने अच्छा काम किया है.
स्कैम 1992
Best Crime Web series:सोनी लिव पर जारी हुई इस वेब सीरीज में स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े गेम को दिखाने की कोशिश की गई है. हर्षद मेहता की ज़िंदगी पर बनी इस वेब सीरीज 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' को लॉन्च होने के बाद से ही बहुत पसंद किया गया. अभिनेता प्रतीक गांधी इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार के तौर पर दिखे हैं. सीरीज में एक साधारण सा गुजराती लड़का, कैसे शेयर मार्केट का बादशाह बना, इस कहानी के असली सफर को दिखाया गया है.
दिल्ली क्राइम
दिल्ली में हुए निर्भया रेप को इस वेब सीरीज में बड़ी सावधानी, ईमानदारी, और साहस के साथ दिखाया गया है. नेटफ्लिक्स पर आई इस वेब सीरीज में शेफाली शाह ने पुलिस अफसर के रोल को निभाया है. इस सीरीज में आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, और रसिका दुग्गल ने भी अच्छा काम किया है.
जामताड़ा- सबका नंबर आएगा
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई इस वेब सीरीज में झारखंड में हुए ऑन लाइन फ्रॉड और फिशिंग की सच्ची घटनाओं को शानदार तरीके से दिखाया गया है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे अनजान लोगों को कॉल कर धोखे से उनके अकाउंट डिटेल्स मांगकर अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए गए. इसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.
भौकाल
क्राइम और एक्शन थ्रिल से भरपूर वेब सीरीज देखनी है तो भौकाल सीरीज देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. मोहित रैना ने इस वेब सीरीज में एसपी सिकेरा के किरदार निभाया है. सीरीज में मुजफ्फरनगर में फैले अपराध के किस्से और फिर अपराधों को जड़ से खत्म करने के किस्से दिखाए गए हैं. यह वेब सीरीज तेज़-तर्रार आईपीएस नवनीत सिकेरा के असली जीवन पर बनाई गई है. इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लैटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT