इस खूबसूरत हसीना को चिम्पैंजी से हुआ प्यार, बनाया लाइफ पार्टनर, लेकिन ये बने विलेन? जानें

Girl from Belgium fall in love with a chimpanzee, लड़की ने कहा उसका affair है चीता नाम के chimpanzee के साथ, ज़ू ने लड़की को किया Ban, read more latest updates on crime news in Hindi on CrimeTak.in

CrimeTak

27 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

'मैं उसको अपना लाइफ पार्टनर मानती हूं'

'मेरा चीता चिम्पैंजी से अफेयर चल रहा है'

'मैं और चीता एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते'

'चीता के साथ पिछले 4 साल से कर रही हूं इश्क'

'मैं उससे और वो मुझसे करता है प्यार'

'मैं उसे अपना लाइफ पार्टनर मान बैठी हूं'

मोहब्बत की चाश्नी में डूबे ये मीठे मीठे लफ्ज़ बेल्जियम की एडी टिमरमैन ने अपने आशिक चिम्पैंजी जिसका नाम चीता है उसकी शान में कहे हैं। मगर ये माजरा है क्या, क्यों एक खूबसूरत हसीना को एक चिम्पैंजी से प्यार हुआ और क्यों वो उसके लिए इस कदर दीवानी है कि कुछ भी करने को तैयार है और क्यों ZOO वाले उसकी ज़िंदगी में 'अमरेश पुरी' बनकर बन गए?

कहते हैं कि इश्क पर जोर नहीं चलता, ये ना उम्र देखती है और ना सूरत, बस देखती है तो सिर्फ और सिर्फ सीरत। आपने कई मोहब्बत के किस्से सुने होंगे, लेकिन जब आप एक लड़की और जानवर की मोहब्बत की इस कहानी को सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे। एडी टिमरमैन ने दावा किया है कि उसे एक चिम्पैंजी से असली प्यार हो गया है।

हसीना का कैसे हुआ चिंपैंजी के साथ 'अफेयर'

दरअसल यह हैरान कर देने वाला वाकया बेल्जियम का है, जहां एडी टिमरमैन पर एंटवर्प चिड़ियाघर ने बैन लगा दिया, क्योंकि जू के अधिकारियों ने देखा कि वो चीता नाम के चिंपैंजी के साथ बहुत ज्यादा वक्त बिता रही थीं। युवती ने दावा किया कि वो चिंपैंजी के साथ इतना समय इसलिए बिता रही थी, क्योंकि उसका उसके साथ 'अफेयर' चल रहा था।

ZOO अधिकारियों ने दो प्यार करने वालों को रोका

एक रिपोर्ट के मुताबिक एडी टिमरमैंस हर हफ्ते जू में चिम्पैंजी से मिलने आती थीं। चीता नाम के इस चिम्पैंजी की उम्र 38 साल बताई जा रही है। एडी टिमरमैन 4 साल से चीता से मिल रही थीं और दोनों एक-दूसरे से इशारों में बातें करते थे। जिसके बाद चिड़ियाघर के अधिकारियों ने दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों को खत्म करने का फैसला किया और ज़ू में लड़की की एंट्री पर बैन लगा दिया।

मैं उससे और वो मुझसे प्यार करता है

टिमरमैन ने दावा किया कि वो चिम्पैंजी चीता से लव करती है। वो हर हफ्ते चिम्पैंजी से मुलाकात करती थी। यहां तक की दोनों ग्लास (शीशे) के दोनों तरफ से एक-दूसरे से मिलते और फ्लाइंग किस देते हैं। इतना ही नहीं चिम्पैंजी की मोहब्बत में पागल हुई लड़की उसको अपना लाइफ पार्टनर तक मान बैठी थी। लड़की ने कहा कि मैं चीता से प्यार करती हूं और वो मुझसे प्यार करता हैं। मेरे पास और कुछ नहीं है। हमारा अफेयर चल रहा है, मैं बस इतना ही कहूंगी।

मैं सात जन्मों तक उसका इंतज़ार करूंगी

हालांकि, चिड़ियाघर के मैनेजमेंट का मानना है कि ये 'लव अफेयर' चिता (चिंपैंजी) के लिए हानिकारक साबित हो रहा था, क्योंकि वो अब दूसरे चिंपैंजी के साथ संबंध विकसित करने में कतरा रहा था और उसके साथी चिम्पैंजी भी उससे दूरी बना रहे थे। वहीं जब लड़की नहीं होती तो वो अकेला उदास बैठा रहता है। वहीं दूसरी तरफ लड़की का मानना है कि चिड़ियाघर ने उसके साथ ये ठीक नहीं किया है। उसने कहा कि जब दूसरे विजिटर्स को चिम्पैंजी के साथ वक्त बिताने की मनाही नहीं है तो उसे क्यों रोका जा रहा हैं।

    follow google newsfollow whatsapp