हिमांशु मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
पहले गलवान, अब तवांग, अब क्या करेगी सरकार ? अरुणाचल मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने घर हुई बैठक
Arunachal Pradesh : 9 दिसंबर को तवांग में भारत और चीन के सैनिकों में झड़प हुई थी। ये चीनी सैनिक भारतीय सेना की पोस्ट को हटवाने आए थे।
ADVERTISEMENT
13 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
चीन हमारा दोस्त या दुश्मन !
ADVERTISEMENT
Arunachal Pradesh : अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर सरकार का क्या रुख होगा ? इस बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर बैठक हुई। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख, एनएसए अजीत डोभाल समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी तलांग झड़प पर बैठक करेंगे।
पहले भी खा चुके हैं धोखा
सूत्रों के मुताबिक, सरकार का साफ कहना है कि उसका रुख आक्रामक है। किसी तरह की कोई ढील बर्दाशत नहीं होगी। गौरतलब है कि 9 दिसंबर को भारतीय सैनिकों ने चीन की साजिश को नाकाम कर दिया था। अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से इलाके में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच जमकर झड़प हुई थी। इसमें कई भारतीय सैनिक जख्मी भी हुए है। इससे पहले भारत सरकार की चीन से गलवान मुद्दे को लेकर तनातनी हुई थी।
अरुणाचल प्रदेश में एलएसी से सटे कुछ इलाके हैं, जो तमाम सेक्टर्स में आते हैं। दोनों देशों का इसको लेकर अलग-अलग नजरिया है।
ADVERTISEMENT