देखें वीडियो - Anti Hijab Protest: ईरान में 40 की मौत, इंटरनेट बंद!

Iran Update: ईरान के 50 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को दो थानों व कई वाहनों में आग लगा दी।अब तक करीब 40 प्रदर्शनकारियों की जान जा चुकी है।

CrimeTak

23 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Iran Update: हिजाब को लेकर इतना हंगामा होगा, ये किसी ने सोचा भी नहीं था। ईरान में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। 40 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है।

ईरानी महिला महसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। पुलिस ने उन्हें महिलाओं के लिए ईरान के सख्त ड्रेस कोड के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि महसा की मौत हार्ट अटैक से हुई, जबकि अमिनी के परिवार का दावा है कि महसा बिल्कुल स्वस्थ थीं।

ये प्रदर्शन कुर्दिस्तान से शुरू हुआ। इसके बाद प्रदर्शन लगभग पूरे ईरान में होने लगे। यूएन, अमेरिका समेत तमाम देश इसकी आलोचना कर रहे हैं।

ईरान में फेसबुक, टेलीग्राम, ट्विटर, व्हाट्सऐप और यूट्यूब को भी बैन कर दिया गया है। ईरान के 50 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को दो थानों व कई वाहनों में आग लगा दी।

ईरान में 2019 के बाद ये सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन बताए जा रहे हैं, उस वक्त जनता ईंधन की कीमतों को लेकर सड़क पर उतरी थी, लेकिन इस बार बड़ी संख्या में महिलाएं शरिया कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp