World Crime News: इराक के इरबिल में अमेरिकी दूतावास पर बारह मिसाइलें दागी गई हैं (Missiles Fired on US Consulate). अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा कि इरबिल शहर पर इन मिसाइलों को पड़ोसी देश ईरान से दागा गया था.
इराक में अमेरिकी दूतावास पर दागी गई 6 बैलेस्टिक मिसाइल, एक के बाद एक हुए कई धमाके...
इराक में अमेरिकी दूतावास पर दागी गई 6 बैलेस्टिक मिसाइल, एक के बाद एक हुए कई धमाके...
ADVERTISEMENT
13 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
ADVERTISEMENT
इस मिसाइल हमले को लेकर इराक और अमेरिका दोनों की ओर से बयान जारी किया गया है. एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई हताहत नहीं हुआ.
कुछ ईरानी समाचार एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की है कि लंबी दूरी की छह बैलिस्टिक मिसाइलें इराक के एरबिल में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की ओर दागी गई थीं. प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, 6 फतेह-110 मिसाइलों को संभवत तब्रीज ईरान में खासाबाद बेस से एरबिल की दिशा में लॉन्च किया गया था. उधर, अमेरिकी सेना ने हमले पर तुरंत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.
यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि मिसाइलों को किसने दागा. ईरान ने पिछले सप्ताह सीरिया में एक कथित इस्राइली हवाई हमले में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के दो अधिकारियों की मौत के लिए हाल के दिनों में जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी.
ADVERTISEMENT