इटली से आई प्लेन के अमृतसर एयरपोर्ट पर उतने और उसमें इतनी बड़ी तादाद में यात्रियों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद एयरपोर्ट में हंगामा मच गई। आनन फानन में मुसाफिरों को विमान से उतारने का इंतज़ाम किया गया और उन्हें फौरन आइसोलेट करने की प्रक्रिया की गई। इटली से अमृतसर आई इस फ्लाइट में हुए कोरोना विस्फोट से पंजाब की स्थिति बिगड़ने का अंदेशा है। सभी को आइसोलेट किया गया है और उनके सैंपल ओमीक्रोन जांच के लिए भेजे गए हैं।
इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 'विस्फोट' जद में आए 125 मुसाफिर!
125 passengers of air india italy amritsar flight test covid positive at punjab airport इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में 'विस्फोट' जद में आए 125 मुसाफिर!
ADVERTISEMENT
06 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
ADVERTISEMENT
गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जब गुरुवार को इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट ने लैंडिंग की, तो उसमें 179 यात्री सवार थे जो इटली से लौटे थे। सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर की गई, इनमें से 125 यात्रियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव मिली। इतनी बड़ी तादाद में यात्रियों के कोविड पॉजिटिव मिलने के बाद एयरपोर्ट में खलबली मच गई। इस बात का पता चलते ही विमान में सवार दूसरे मुसाफिरों ने एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया, जिसमें दूसरे मुसाफिर भी शामिल हुए।
ADVERTISEMENT