UP Kaushambi Encounter: कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हुए आरोपी युवक को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पैर में गोली लगी है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी हरिलाल प्रजापति के गंगा कछार में छिपे होने की सूचना पर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने दबिश दी।
Video: कौशांबी में सात साल की बच्ची से किया रेप, पुलिस ने बलात्कारी के पैर में मारी गोली, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
21 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 21 2023 8:06 PM)
UP Kaushambi Encounter: कौशांबी जिले के कोखराज में सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हुए आरोपी युवक को पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बलात्कारी के पैर में मारी गोली
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को देखते ही हरिलाल ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली लग गयी। उन्होंने बताया कि गोली लगने से अभियुक्त हरिलाल घायल हो गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी हरिलाल प्रजापति के विरुद्ध थाना कोखराज में भारतीय दंड संहिता की दुष्कर्म की धारा तथा पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।
बच्ची को बहला-फुसलाकर गांव के बाहर ले गया
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश विश्वकर्मा ने बताया था कि थाना क्षेत्र के एक गांव में हरिलाल प्रजापति का पड़ोस के गांव के एक घर में आना जाना था। उन्होंने बताया था कि शुक्रवार शाम वह उस परिवार की सात वर्षीय एक बच्ची को बहला-फुसलाकर गांव के बाहर एक गन्ने के खेत में ले गया जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
लहूलुहान बच्ची को छोड़ कर फरार
दुष्कर्म के बाद गंभीर हालत में मासूम को छोड़कर वहां से भाग गया। सीओ ने बताया कि बच्ची की चीख पुकार सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसको गंभीर हालत में देखकर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT