महोबा से नाहिद अंसारी की रिपोर्ट
महोबा में नकली CBI अफसर गिरफ्तार, फ्री में ट्रेन के AC कोच में सफर कर रहा था, TTE ने पूछा तो बोला CBI में हूं, आईकार्ड PMO का दिखा दिया
ADVERTISEMENT
05 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 5 2023 2:50 PM)
Fake CBI PMO Officer arrested : गजब का शातिर. बिना टिकट एसी कोच में करता था सफर, पकड़ा गया नकली CBI अफसर.
UP Mahoba Fake CBI : यूपी में महोबा जिले के रेलवे स्टेशन में "प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)" और सीबीआई (CBI) के फर्जी अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पीएमओ कार्यालय सहित राजस्थान सीएम कार्यालय सहित आधा दर्जन फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुए हैं. आरोपी का नाम प्रवेश दुबे हैं. ये मिर्जापुर का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT
ऐसे फंसा : CBI अफसर बताया, PMO का आईडी कार्ड दिखाया
Fake PMO Officer : ये शातिर जो ट्रेन के एसी कोच में फ्री यात्रा करता था. और कभी टीटीई इसे पकड़ते थे और टिकट की मांग करते थे तो खुद को कभी सीबीआई अधिकारी तो कभी पीएमओ अफसर बताता था. लेकिन एक बार इसने दोनों फर्जी नामों का इस्तेमाल करके फंस गया. असल में जब टीटीई ने इससे टिकट मांगा तो इसने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और जब इससे आई कार्ड मांगा गया तो इसने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का आईकार्ड दिखा दिया. बस इसी बात से टीटीई को शक हो गया. उन्होंने इस बारे में जीआरपी महोबा को जानकारी दी. जीआरपी ने उसे दबोच लिया और जांच की.
जब जीआरपी पुलिस ने इसकी तलाशी ली तो इसके पास आधा दर्जन फर्जी आई कार्ड बरामद हुए. जीआरपी के CO नईम खान मंसूरी ने बताया कि महोबा में पकड़े गए इस शातिर का नाम प्रवेश दुबे है. यह मिर्जापुर जिले के रहने वाला है. यदि समय रहते जीआरपी पुलिस शातिर को न पकड़ती तो शायद कोई बड़ी अपराधिक वारदात ट्रेन से जुड़ी हो सकती थी. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है. यह पूरा मामला महोबा रेलवे स्टेशन का है। जहां जीआरपी पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे उक्त आरोपी से जब टीटी ने टिकट मांगा तो वह भड़क उठा और खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर धौंस दिखाने लगा।
ट्रेन में महोबा जीआरपी पुलिस भी मौजूद थी जिस पर उससे जब आईडी कार्ड मांगा गया तो उसने PMO कार्यालय का कार्ड दिखाया। पहले सीबीआई अधिकारी बताया फिर पीएमओ का कार्ड दिखाया जिस पर पुलिस का शक बढ़ गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी कलई खुल गई। जामा तलाशी में अभियुक्त के पास से 6 फर्जी आई कार्ड बरामद किए गए। जिसमें प्रधानमंत्री कार्यालय का आईडी कार्ड सहित राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय और वीवीआईपी आईडी कार्ड शामिल हैं। जिन्हें दिखाकर यह सब पर रौब झाड़ता था और ट्रेन में बिना टिकट एसी कोच में सफर करता था।
ADVERTISEMENT