सूरत में रेप के बाद 2 साल की बच्ची का मर्डर. CCTV में दिखा आरोपी, हंसने खेलने वाली मासूम यूं कंबल में लिपट गई

28 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

Gujarat Surat Rape Murder : गुजरात के सूरत से बेहद सनसनीखेज खबर आई है. यहां 2 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई

सूरत से संजय सिंह रौठार की रिपोर्ट

Gujarat Surat Rape Murder : गुजरात के सूरत से बेहद सनसनीखेज खबर आई है. यहां 2 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी बच्ची का पड़ोसी है. आरोपी उसी  मासूम बच्ची के पिता का दोस्त है. यानी वो रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता है. लेकिन उसकी दरिंदगी की खबर जानकर हर कोई सहम गया. बच्ची को चॉकलेट खिलाने के बहाने वो घर से दूर ले गया और रेप के बाद हत्या कर दी. लाश को छुपा दिया और फरार हो गया. बच्ची की खोजबीन करते हुए लोग जब उस जगह पर पहुंचे तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इस पूरी घटना के दौरान आरोपी एक सीसीटीवी कैमरे में भी दिखा. उस समय वो भाग रहा था. जिससे उस पर शक हुआ. अब उसकी तलाश की जा रही है. 

Surat Rape : 2 साल की बच्ची से रेप


रात के अंधेरे में सीसीटीवी में क़ैद हुई ये तस्वीरें सूरत के कप्लेथा गांव की है. इस सीसीटीवी में भागते हुए नज़र आ रहे युवक का नाम यूसुफ़ उर्फ़ इस्माइल है. दो साल की बच्ची से बलात्कार कर उसकी हत्या करने के बाद वो भागता हुआ नज़र आ रहा है. दरअसल सूरत के सचिन पुलिस थाना क्षेत्र के कप्लेथा गाँव में रहनेवाले एक श्रमिक परिवार की दो वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस में ही रहने वाले 20 वर्षीय यूसुफ़ उर्फ़इस्माइल ने ना सिर्फ़ बलात्कार किया बल्कि बलात्कार के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला यूसुफ़ उर्फ़ इस्माइल बच्ची के पिता का दोस्त था. पड़ोस में रहता था. लिहाजा उसके घर भी आना जाना रहता था. दो साल की मासूम को यूसुफ़ चॉकलेट दिलाने के बहाने घर के बाहर से दुकान पर ले गया था. काफ़ी देर तक बच्ची जब घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की थी. 27 फ़रवरी की रात क़रीबन 8 से 8.30 बजे यूसुफ़ उर्फ़ इस्माइल का मोबाइल नम्बर बच्ची के माता पिता के पास था तो उससे फ़ोनपर संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उसका नंबर बंद आ रहा था. 

सूरत में बच्ची से रेप के बाद बेरहमी से हत्या, हंसते खेलने वाली मासूम ऐसे मौत के बाद कंबल में लिपटी

इसके बाद बच्ची के माता पिता ने पुलिस का संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी थी. इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुंच गई थी और बच्ची को खोजने के लिए अलग अलग टीमें बनाकर उसे खोजना शुरू किया था. इसी खोजबीन के दौरान कप्लेथा गाँव में तालाब के पास के एक बंद मकान से बच्ची की हत्या की हुई लाश बरामद होने पर बच्ची के घरवालों और पुलिस वालों के पैरो तले ज़मीन खिसक गई. सूरत पुलिस के एडिशनल कमिश्नर सेक्टर-2 ने बताया कि प्राथमिक तौर पर ही लाश को देखने के बाद पता चल गया था कि बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है. सूरत पुलिस के एडिशनल कमिश्नर केएन डामोर ने बताया कि इस मामले को अंजाम देने वाले आरोपी यूसुफ़ उर्फ़ इस्माइल को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमें बनायी थी. जिसके तहत आरोपी कप्लेथा गाँव की चेक पोस्टके पास से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी रेपिस्ट पीड़ित बच्ची के पिता का दोस्त है.

    follow google newsfollow whatsapp