बागेश्वर धाम 'सरकार' का ये कैसा चमत्कार, भाई ने लहराया तमंचा, दर्ज हो गई FIR

21 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

BAGESHWAR BABA: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग के खिलाफ छतरपुर में पुलिस ने कई धाराओं समेत एस सी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ये एफआईआर दरअसल उस वायरल वीडियो के बाद दर्ज करवाई गई है जिसके सामने आते ही ध

एक बार फिर बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में आए हैं...लेकिन इस बार उनका कोई चमत्कार नहीं नजर आया बल्कि उनके भाई के खिलाफ लिखी FIR एक बड़ी वजह है….असल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है....और उस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री के भाई को दबंगई करते हुए लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री के भाई एक तमंचा दिखा रहे हैं...और साथ में दिखा रहे हैं अपनी हनक। 

शालिगराम गर्ग...यही नाम है धीरेंद्र शास्त्री के भाई का, जिनका वायरल वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है...वीडियो में साफ नज़र आता है कि शालिगराम गर्ग हाथ में पिस्टल लिए धमकी देते दिेखाई पड़ रहे हैं....मुंह में सिगरेट भी दबी हुई है। और ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ...चारो तरफ से शिकायतें मिलीं तो पुलिस को हरकत में आना ही पड़ा.। 

वायरल वीडियो के मुताबिक बीते 11 फरवरी को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में अहिरवार समाज की शादी थी. इसी शादी समारोह में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का भाई भी पहुंचा था.... इस दौरान वहां शालिगराम गर्ग की किसी से बहस हो गई.... उसके बाद ही वो कट्टा निकालकर धमकाते हुए नजर आ रहा है...। 

पुलिस ने बताया कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 427 और एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई.

 

    follow google newsfollow whatsapp