सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन तरह-तरह के तमाम वीडियोज सामने आते रहते हैं। इन वीडियोज में कोई अपना टैलेंट दिखाता नजर आता है तो कई जानवरों के क्यूट पोज और हरकतें पोस्ट करता है। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों को जागरूक करने का काम करता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है, जिसे देखर हर कोई सर्तक हो जाएगा। दरअसल, इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला अपने किचन के काम में इतनी बिजी रहती है कि उसे पता ही नहीं चलता कि उसके बालों में आग लगी है। हालांकि बाद में जब उसका ध्यान अपने बालों पर जाता है तो वो घबराकर उसे बुझाने लगती है।
गर्ल इज़ ऑन फायर! किचन में खाना बना रही थी महिला के बालों में लग गई आग, 55 सेकेंड बाद लगा पता
Woman hair got burn fire while working in kitchen video viral
ADVERTISEMENT
27 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किचन के काम में बिजी है, तभी अचानक उसके बालों में आग लग जाती है। महिला काम में इस मशगूल रहती है कि उसे आग का पता ही नहीं चलता है। लेकिन फिर कुछ देर बाद महिला को अपने सिर में लगी आग का एहसास होता है तो वो घबरा जाती है। महिला जल्दी-जल्दी अपने बालों में लगी आग को बुझाने की कोशिश करने लगती है। इस वायरल वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं इससे सबक मिलता है कि हमें हर काम को बहुत ही सजगता के साथ करना चाहिए। खासतौर से जब आप आग के पास या किचन में काम कर रहे हैं तब तो और ध्यान रखना चाहिए।
ADVERTISEMENT