मध्य प्रदेश में बीच सड़क मंदिरों पर लड़िकयों के डांस करने का मामला रोके नहीं रुक रहा. शासन-प्रशासन की कड़ी हिदायत के बाद भी आए दिन इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब नया मामला महाकालेश्वर मंदिर उज्जैनसे सामने आया है.
उज्जैन के महाकाल मंदिर में लड़की ने फ़िल्मी गानों पर ऐसा डांस किया कि वीडियो बनाकर मांगनी पड़ी माफी
Woman booked for Instagram dance video shot on Mahakal temple premises in Ujjain
ADVERTISEMENT
12 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
ADVERTISEMENT
वीडियो में दिख रही ये लड़की महाकाल के मंदिर में बॉलीवुड गाने, 'रग-रग में इस तरह तू समाने लगा' पर ठुमके लगाते हुए दिख रही है. मंदिर के पंडित और पुजारी ने इसे आपत्तिजनक बताते हुए युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. जिसके बाद इस लड़की का विरोध भी शुरु हो गया.
लगातार होते विरोध के बाद लड़कीने एक वीडियो के ज़रिए इस पूरे प्रकरण पर माफी भी मांगी.लेकिन पुजारियों की शिक़ायत पर पुलिस ने अब इसके खिलाफआइपीसी की धारा 188 और 292 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
ADVERTISEMENT