पति ने किया रिश्तेदार की शादी में जाने से इंकार, पत्नी ने कर दी पति की धुनाई!

maharashtra crime news पति ने किया शादी में जाने से इंकार तो पत्नी ने कर डाली पति की पिटाई, पीड़ित पति ने थाने में दी पत्नी के खिलाफ complaint police ने दर्ज किया पत्नी के खिलाफ case visit crime tak

CrimeTak

16 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

MAHARASHTRA CRIME NEWS

औरंगाबाद के मुकुंदवाड़ी पुलिस में 34 साल के एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ मारपीट और चाकू से हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पति के मुताबिक उसकी पत्नी ने उस पर कातिलाना हमला केवल इस वजह से कर दिया क्योंकि उसने उसके साथ शादी में जाने से इंकार किया था। ये बात पत्नी को इतना नागवार लगी कि उसने पति की पिटाई कर डाली।

अपनी शिकायत में पति ने कहा है कि 12 नवंबर को वो अपनी पत्नी के साथ बैठकर चाय पी रहा था। पत्नी ने चाय पीने के दौरान बताया कि उसके एक रिश्तेदार की शादी है और पति को भी उसके साथ चलना पड़ेगा। पत्नी की बात सुनने के बाद पति ने शादी में जाने से इंकार कर दिया।

पति ने पत्नी से कहा कि वो शादी में नहीं जा सकता और वो अकेले ही शादी में चली जाए। पति ने शिकायत में लिखा है कि इसके बाद पत्नी ने चाय का कप उसके मुंह पर दे मारा। जिसकी वजह से उसके माथे में चोट आई।

पत्नी का मन इससे भी नहीं भरा तो वो रसोई से चाकू ले आई और पति पर चाकू से हमला कर दिया। पति ने चाकू के इस हमले से खुद को बड़ी मुश्किल से बचाया। इसके बाद पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया।

पति की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 326 और 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि दोनों ही धाराएं जमानती हैं तो जाहिर है पत्नी को भी जमानत मिल गई होगी।

    follow google newsfollow whatsapp