इंदौर के एक पति-पत्नी की ये कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है। बस ये समझ लीजिए कि ये असल ज़िंदगी की फिल्म “हम दिल दे चुके सनम” की कहानी है। जहां पर एक पति ने खुद अपनी पत्नी को उसके प्रेमी तक पहुंचाने में मदद की बलकि कानून भी उसे ये हक दिया कि वो अपने प्रेमी से शादी कर सके।
पत्नी को हुआ प्यार तो पति ने दिया तलाक किया प्रेमी के साथ पत्नी की शादी का रास्ता साफ
Wife fell in love with someone else, husband got lover married
ADVERTISEMENT
14 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:03 PM)
इंदौर की अदालत में तलाक का एक अजीबोगरीब मुकदमा आया। तलाक की अर्जी डालने वाले पति ने कहा था कि मैं अपनी पत्नी को अपनी मर्जी से तलाक दे रहा हूं। तलाक की वजह बताई थी कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर बसाना चाहती है लिहाजा उसे पत्नी से तलाक चाहिए ताकि वो शादी कर सके।
ADVERTISEMENT
जज ने पत्नी को भी कोर्ट में बुलाया और उसकी भी इच्छा जाननी चाही। कोर्ट में पहुंची पत्नी ने अपने पति की इच्छा से इत्तेफाक किया और बताया कि वो अपने पति से तलाक चाहती है ताकि वो अपने प्रेमी से शादी कर सके। जज ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद तलाक की अर्जी मंजूर कर ली।
जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी आठ साल पहले साल 2013 में हुई थी। शादी के शुरुआती साल तो अच्छे बीते लेकिन बाद में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव होने लगा। पत्नी पति से अलग प्यार ढूंढने लगी और इसी बीच उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध आगे बढ़े और पत्नी ने तय किया कि वो उस लड़के से शादी करेगी।
हालांकि पहली शादी से उसको पांच साल की बेटी भी है लेकिन पत्नी प्रेमी के प्यार में ऐसी डूबी कि उसने इसको भी अपने प्यार के आड़े नहीं आने दिया। पति को जब इस बात का पता चला तो पहले उसने समझाने की कोशिश करी।
बात जब पति से नहीं बनी तो घर के बाकी लोगों ने भी समझाया लेकिन महिला अपने फैसले पर डटी रही। पत्नी की जिद के आगे पति ने भी घुटने टेक दिए और फिर उसने तलाक के लिए अर्जी दे दी।
मामला कोर्ट में पहुंचने के बाद लोगों की नजर में आई और अब इंदौर में इस अनोखे मुकदमे की चर्चे हर ओर है।
ADVERTISEMENT