बॉक्सिंग मैच के पहले एक खिलाड़ी को आखिर क्यों करना पड़ता था सेक्स, जिससे विरोधी की जान बच सके!!

माइक ने अपनी बेटी को भी खोया है और बेटी की मौत से भी लंबे समय तक वें सदमे में रहे. हालांकि उन्होंने कभी समस्या को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया.

CrimeTak

24 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

Mike Tyson News: बॉक्सर माइक टायसन (Mike Tyson) बॉक्सिंग रिंग के सिकंदर माने जाते है. जब भी रिंग में आते थे तो अपनी आक्रामकता, गुस्से और पागलपन के लिए खासा जाने जाते थे. वें अपने विरोधी का कान काट चुके है. माइक टायसन,जिसके बाद जेल भी जा चुके हैं. इसके अलावा दुनिया के सबसे फेमस बॉक्सर(Boxer) मोहम्मद अली ने भी यें बात माना था कि टायसन उन्हें बॉक्सिंग रिंग में हरा सकते थे. अब माइक को लेकर एक नया खुलासा हुआ है जिसमें उनके निजी जिंदगी को लेकर कुछ रहस्य खोले है .

55 साल के माइक का डिफेंस शानदार था लेकिन उससे भी ज्यादा उनका आक्रमण तीव्र था. बॉक्सिंग रिंग के वे जाने माने नामों में से एक है, जो अपने दम पर बाजी पलटने में मास्टर थे. वे अपने शुरुआती करियर के दौर में कुछ राउंड्स में ही अपने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया करते थे. माइक की पकड़ ऐसी थी कि उन्होंने मात्र 20 साल की उम्र में ही अपना पहला विश्व चैंपियनशिप बेल्ट जीत लिया था.

माइक (Mike)की आक्रामकता को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. टायसन के ड्राइवर रह चुके रुडी गोंजालेज का कहना है कि टायसन के अंदर इतनी एनर्जी रहती थी कि उन्हें अपने बॉक्सिंग मैच से पहले सेक्स (Sex) करना पड़ता था. जिसके बाद वो अपनी 100 प्रतिशत परफॉरमेंस दे पाते थे. टायसन(Tyson) को हमेशा से यें डर था कि कहीं वे बॉक्सिंग रिंग में अपने विरोधी को जान से ना मार दें.

अपनी बेटी और कोच के काफी करीब थे टायसन

माइक अपने कोच कस डिअमेटो को बहुत मानते थे और उनके बेहद करीब भी थे. इतना ही नहीं वे उन्हें अपना रोल मॉडल और पिता के बराबर ही मानते थें. हालांकि साल 1985 में उनके कोच की मौत हो गई थी. माइक को आज भी उनके कोच की मौत का शोक रहता है. वे इस मौत के सदमे से उबर नहीं पाए थे. माइक ने बहुत कुछ खोया है अपनी जिंदगी में तब जाकर आज इस मुकाम तक खुद को पहुंचाया है.

माइक ने अपनी बेटी को भी खोया है और बेटी की मौत से भी लंबे समय तक वें सदमे में रहे. हालांकि उन्होंने कभी समस्या को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. साथ ही अपने आपको कमजोर नहीं पड़ने दिया और अपने इमोशन्स को ही अपनी ताकत बना लिया. माइक अब पहले से कहीं ज्यादा बदल चुके है. अपने मन को शांत कर लिए है. इसका क्रेडिट वे कुछ नेचुरल ड्रग्स को देते हैं जिससे वे अपने आप को काफी बदल लिए है.

सामने आने वालों को कुचल देते थे- माइक के ड्राइवर रह चुके गोंजालेज ने ये खुलासा किया है कि माइक टायसन का एक खास सीक्रेट ये है कि उन्हें अपनी फाइट से पहले सेक्स करना पड़ता है.जिसके बाद माइक खुद को ज्यादा संतुलित और ताकतवर मानते थें.

उन्होंने यें भी बताया कि ड्राइवर होने के अलावा मेरा काम ये भी था कि मुझे बॉक्सिंग गेम से ठिक पहले उनके लिए एक ऐसी महिला को ढूंढना पड़ता था जो माइक टायसन के साथ संबंध बनाने को तैयार हो.

माइक ये हमेशा कहते थे कि अगर मैंने ऐसा नहीं किया ,तो मेरा खुद पर काबू नहीं रहता.कभी ऐसा भी हो सकता है कि मैं बॉक्सिंग रिंग में अपने विरोधी को जान से भी मार डालूं.

अपने सेक्स सेशन के बाद माइक खुद को थोड़ा शांत महसुस करते थे और वें अक्सर कहते थे कि चलो आज मेरा विरोधी मरने से बच जाएगा.

NOTE : ये स्टोरी Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp