Pushpraj Jain News : डीजीजीआई और आईटी की संयुक्त टीम शुक्रवार 31 दिसंबर की सुबह 7 बजे पम्पी जैन के सभी ठिकानों पर पहुंची और तलाशी शुरू कर दी। ऐसा बताया जा रहा है कि ये छापेमारी की कार्रवाई उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश से बाहर भी चल रही है। फिलहाल, जीएसटी की टीम पुष्पराज जैन की फैक्ट्री और घर में मौजूद हैं।
कौन हैं पुष्पराज जैन? जिनके घर और ठिकानों पर पड़ा है जीएसटी का छापा
कौन हैं पुष्पराज जैन? जिनके घर और ठिकानों पर पड़ा है जीएसटी का छापा who is pushpraj jain whose house and places have been raided pushpraj jain vs piyush jain pushpraj jain news on crimetak website
ADVERTISEMENT
31 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)
कौन हैं पुष्पराज जैन?
ADVERTISEMENT
Pushpraj Jain Kanpur : इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन, समाजवादी पार्टी के नेता है और मौजूदा वक्त में एमएलसी भी हैं। पुष्पराज जैन का घर कन्नौज के छिपट्टी में है। 2016 में पुष्पराज जैन इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी चुने गए थे। वो प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर भी हैं।
उनके इस बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में की थी। पुष्पराज और उनके तीन भाई कन्नौज में बिज़नेस करते हैं और एक ही घर में रहते हैं। एमएलसी पुष्पराज का मुंबई में एक घर और एक ऑफिस है, जहां से करीब 12 देशों को निर्यात का सौदा होता है। उनके तीन भाइयों में से दो मुंबई ऑफिस में काम करते हैं जबकि तीसरा उनके साथ कन्नौज में मैन्युफैक्चरिंग सेट-अप पर काम करता है।
पुष्पराज जैन के पास है इतनी संपत्ति!
pushpraj jain net worth : पुष्पराज जैन ने 2016 में एमएलसी चुनाव के दौरान दिए अपने हलफनामे में बताया था उनके और उनके परिवार के पास 37.15 करोड़ रुपए की चल संपत्ति और 10.10 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है।
पुष्पराज जैन का एक पेट्रोल पंप है, एक कोल्ड स्टोरेज भी है। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उन्होंने कन्नौज के ही स्वरूप नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ाई की है।
पुष्पराज ने ही लॉन्च किया था समाजवादी इत्र
pushpraj jain pampi SP Leader : बताया जाता है कि पुष्पराज जैन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद खास है। 09 नवंबर को लखनऊ में पुष्पराज जैन ने समाजवादी इत्र लॉन्च किया था। समाजवादी इत्र की लॉन्चिंग में अखिलेश यादव भी शामिल हो हुए थे।
तो वहीं, अब पुष्पराज जैन के सभी ठिकानों पर डीजीजीआई और इनकम टैक्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई हुई है। जिसपर अब सियासत भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि यूपी में हार के डर से BJP केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग कर रही है, जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।
ADVERTISEMENT