शाहरुख-अनन्या के घर NCB टीम ने क्या किया?अनन्या पांडे को समन, पूछताछ के लिए बुलाया गया, मन्नत में पेपर वर्क के लिए पहुंचे थे अधिकारी

What did the NCB team do at Shahrukh-Ananya's house? Ananya Pandey was summoned, called for questioning

CrimeTak

21 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

Aryan Khan Drugs News update : मुंबई में ड्रग्स मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब एनसीबी ने फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. हालांकि, समन देने के साथ ही एनसीबी ने साफ कर दिया है कि अभी अनन्या को आरोपी नहीं माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जब एनसीबी अधिकारी अनन्या के घर पहुंचे तो वो नहीं मिली. उन्हें समन देकर पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया गया है.

इसके बाद एनसीबी अधिकारी शाहरुख खान के घर मन्नत भी पहुंचे. बताया जा रहा है कि शाहरुख खान के घर मन्नत में एनसीबी अधिकारी तलाशी लेने नहीं बल्कि नोटिस देने गए थे. इस नोटिस के जरिए इन सभी अधिकारियों की तरफ से ये कहा गया कि आर्यन खान से जुड़ा कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अगर परिवार के पास हो, तो उसे जमा कराना होगा.

आर्यन के दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच करना चाहती है NCB

Aryan Khan news : दरअसल, एनसीबी अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच करना चाहते हैं जिससे ड्रग्स के सिंडिकेट के बारे में कुछ और अहम जानकारी मिल सके. बताया जाता है कि शाहरुख खान के अधिकारी वीवी सिंह पहुंचे थे.

इनके नेतृत्व में ही शाहरुख खान के घर पर नोटिस दिया गया. साथ ही अधिकारियों ने यह भी बताया कि जांच से जुड़े कुछ पेपर वर्क की जरूरत थी. जिसके लिए वो शाहरुख के घर आए हैं. हालांकि, कुछ देर में ही नोटिस और जानकारी जुटाकर एनसीबी अधिकारी मन्नत से बाहर निकल गए.

अनन्या पांडे घर पर नहीं मिली, समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया

Ananya Pandey NCB News : वहीं, फिल्म अभिनेत्री अनन्य पांडे के घर भी NCB की टीम पहुंची थी. बताया जा रहा है कि आर्यन खान की व्हाट्सएप चैट से अनन्या पांडे के तार जुड़े हैं. इसी आशंका के मद्देनजर एनसीबी के अधिकारियों ने अनन्य पांडे को समन दिया है.

यह बताया जा रहा है कि अनन्या के घर जब एनसीबी अधिकारी पहुंचे तो वह घर पर नहीं मिली. इसलिए उन्हें दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा गया है. फिलहाल, यह बताया जा रहा है कि अनन्या पांडे के फोन को जप्त कर लिया गया है.

इसमें अधिकारियों ने साफ किया है कि समन देने का मतलब कोई आरोपी नहीं बन जाता है. यानी अनन्या अभी भी इस मामले में कोई आरोपी नहीं है. बस कुछ जानकारी जुटाने के लिए उनसे एनसीबी अधिकारी बात करना चाहते हैं.

शाहरूख को देख आर्यन रोने लगे

इससे पहले, 21 अक्टूबर को ही शाहरुख खान और आर्यन खान की जेल में मुलाकात हुई. बताया जा रहा है कि करीब 16 से 18 मिनट तक दोनों की मुलाकात हुई. दोनों पिता बेटे के बीच में शीशे की दीवार थी.

जिसके सामने बैठकर दोनों ने इंटरकॉम के जरिए बातचीत की. इस दौरान शाहरुख को देख आर्यन खान रोने लगे थे. उन्होंने पिता को बताया कि उन्हें जेल का खाना पसंद नहीं आ रहा है. वहीं, अब आर्यन की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp