West Bengal News : पश्चिम बंगाल में वर्द्धमान रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों पर बुधवार को पानी की एक टंकी गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्वी रेलवे (ईआर) के एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे स्टेशन के संयुक्त प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों पर धातु निर्मित पानी की बड़ी टंकी गिर गई।
पं.बंगाल : वर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर पानी की टंकी गिरने से दो लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल
West Bengal : पश्चिम बंगाल में वर्द्धमान रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों पर बुधवार को पानी की एक टंकी गिर गई.
ADVERTISEMENT
crime news
13 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 13 2023 5:05 PM)
पूर्व वर्द्धमान जिले के एक अधिकारी ने कहा कि सभी घायलों को वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत ‘गंभीर’ है। ईआर अधिकारी ने कहा कि तीन रेलवे कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो और तीन से ट्रेनों की आवाजाही निलंबित कर दी गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT