मणिपुर के बाद बंगाल में… भीड़ देखती रही 2 महिलाओं का चीरहरण, सबके सामने दोनों को किया निर्वस्त्र

West Bengal Malda Women Video: पश्चिम बंगाल के मालदा से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाओं को अर्धनग्न कर पीटा जा रहा है.

West Bengal Malda Women Video

West Bengal Malda Women Video

22 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 22 2023 10:50 AM)

follow google news

West Bengal Malda Women Video: पश्चिम बंगाल के मालदा से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाओं को अर्धनग्न कर पीटा जा रहा है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक घटना तीन से चार दिन पहले की है. मालदा के पाकुआहाट में दो महिलाओं को चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो महिलाओं को कुछ महिलाएं पीट रही हैं. हालाँकि, पश्चिम बंगाल पुलिस के पास ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई थी.

two women brutally-beaten-up-and-clothes-were-torn-in-maldatwo-women-naked

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो देखने के बाद ही उन्हें इस घटना के बारे में पता चला और प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि दो महिलाओं को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था, जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने उनकी पिटाई की और उसके बाद चोरी करते पकड़ी गई महिलाएं भी भाग गईं और जिन महिलाओं ने उन्हें पीटा था, उन्होंने डर के कारण शिकायत भी दर्ज नहीं कराई. अब पुलिस मामले की जांच शुरू कर रही है. और स्वत: संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. मालवीय ने लिखा है कि बंगाल में आतंक जारी है. उन्होंने लिखा है कि भीड़ इन आदिवासी महिलाओं के खून की प्यासी है. इस घटना पर ममता बनर्जी का दिल टूट जाना चाहिए था. पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री होने के नाते उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने न तो घटना पर अफसोस जताया और न ही बर्बरता की निंदा की. अमित मालवीय ने ममता पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp