Cooch Behar News: भारत और विदेशों में लोग बिरयानी (Biryani) को अलग अलग तरीकों से बनाते हैं और खाते हैं। लेकिन पश्चिम बंगाल के टीएमसी नेता (TMC Leader) के बयान ने बिरयानी पर ही सवाल (Question) खड़े कर दिए हैं। कूचबिहार में TMC नेता तृणमूल नेता रबिंद्रनाथ घोष ने यह कहकर इलाके की बिरयानी की दुकानें बंद करवा दीं कि बिरयानी खाने से मर्दों की मर्दाना ताकत कम हो रही है।
West Bengal: बिरयानी खाने से चली जाएगी मर्दाना ताकत! इसलिए TMC नेता ने बंद करवा दीं दुकानें
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक नेता ने यह कहकर बिरयानी की दुकानें बंद करवा दीं कि बिरयानी खाने से मर्दों की मर्दाना ताकत चली जाएगी।
ADVERTISEMENT
24 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
इतना ही नहीं कूचबिहार म्यूनिसिपैलिटी के अध्यक्ष और तृणमूल नेता रबिंद्रनाथ घोष के नेतृत्व बाकायदा बिरयानी और बिरयानी बेचने वालों के खिलाफ एक अभियान चलाया गया। इसी आरोप के चलते बिरयानी की कुछ दुकानों को बंद करवा दिया गया है। दुकानों को बंद कराने की ये दलील लोगों को चौंका रही है।
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से स्थानीय लोग कूचबिहार म्यूनिसिपैलिटी के अध्यक्ष के समक्ष शिकायतें कर रहे थे। जिसके बाद म्यूनिसिपैलिटी की टीमों ने अभियान चलाया और दुकानों की जांच शुरु की तो कई दुकानों में लाइसेंस नही थे कई और भी अनियमितताएं पाई गईं जिसके बाद कुछ दुकानों को बंद करवा दिया गया।
TMC नेता तृणमूल नेता रबिंद्रनाथ घोष के मुताबित कूचबिहार में बिहार और उत्तर प्रदेश से आकर कई लोगों ने दुकानें खोल ली हैं और उनके पास लाइसेंस भी नहीं हैं। वो कौन से मसाले इस्तेमाल कर रहे हैं कैसा मीट बना रहे हैं ये किसी को नहीं पता। लोगों की शिकायतें आने के बाद ये कार्यवाई की गई है। दुकानें बंद होने पर दुकानदारों की किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
ADVERTISEMENT