WB SSC SCAM: जब दामन पर लगता है घोटालों का दाग...तो रसूखदारों को भी झेलनी पड़ती है...आम आदमी के गुस्से की आग... कभी सरकार के सबसे खास रहे शख्स की बेइज्जती की जाती है...ममता सरकार के सबसे ताकतवर मंत्रियों में से एक रह चुके पार्थ चटर्जी को आज पब्लिक के गुस्से का सामना करना पड़ा जब एक महिला ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के घेरे में मौजूद पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंककर मारी
ईडी की टीम पार्थ चटर्जी का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंची थी...रोजाना की तरह यहां पहले से ही लोगों की भीड़ जमा थी...इस बीच भीड़ में शामिल एक महिला का गुस्सा भड़क गया...पार्थ चटर्जी की ओर उसने चप्पल फेंक दिया...
पार्थ चटर्जी पर महिला ने चप्पल फेंककर मारी, अर्पिता का उतरा रंग, बरामद पैसों से पल्ला झाड़ा
WB SSC SCAM: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में टीचर भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी और हीरोइन (Heroin) अर्पिता मुखर्जी अब उन पैसों से पल्ला झाड़ रहे हैं जो पैसा (Money) अर्पिता के घर (Home) से बरामद हुआ।
ADVERTISEMENT
02 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)
WB SSC SCAM: लोगों का ये गुस्सा भ्रष्टाचार के नोटों के अंबार है...घोटाले के काले कारोबार है...यही वजह है कि इस केस की हर एक कड़़ियां ईडी की रडार पर हैं...
टीचर भर्ती घोटाले को लेकर ईडी लगातार छापेमारी कर रही है। पार्थ चटर्जी और अर्पिता की सांठगांठ की हर कड़ियां जोड़ रही है। लेकिन इस कार्रवाई के बीच अर्पिता मुखर्जी ने बड़ा दावा किया है। फ्लैट से मिले करोड़ों के कैश से पूरी तरह से पल्ला झाड़ लिया है...
पार्थ चटर्जी भी बार-बार एक ही बात दोहरा रहे हैं। ईडी की कार्रवाई के पीछे बड़ी साजिश बता रहे हैं। लेकिन बीजेपी इन दावों को पूरी तरह से झुठला रही है। करप्शन के इस खेल में टीएमसी की मिलीभगत बता रही है।
ADVERTISEMENT
WB SSC SCAM: ईडी की कार्रवाई के बीच दिल्ली में शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर टीएमसी के 100 नेताओं की लिस्ट गृहमंत्री को सौंप दी।
अब तक ईडी ने अर्पिता के घर से 50 करोड़ बरामद किए हैं..लेकिन अभी ये खुलासा नहीं हुआ है ...कि इतने रूपए आए कहां से...और इसे कहां खपाना था...घोटाले का पैसा किन किन लोगों का तक पहुंचाना था... ईडी अब इन सवालों का जवाब ढूंढ रही है... तो बीजेपी इन पैसों को सीधे टीएमसी से जोड़ रही है।
अभी तक की जांच में ईडी को पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की सांठगांठ के सीधे लिंक भी मिले हैं ...लेकिन रूपयों के जखीरे से दोनों दूरी बना रहे हैं.... । अब ईडी की जांच ही बताएगी कि रूएये के तार कहां तक जाते हैं।
ADVERTISEMENT