एक युवती की रिकॉर्डिंग होने की बात कहकर ब्लैकमेल कर रहा था !

दिल्ली में एक कारोबारी को युवती की रिकॉर्डिंग होने की बात कहकर ब्लैकमेल कर रहा था, 20 लाख रुपये भी मांगे, Get latest crime news today in Hindi, क्राइम स्टोरी on Crime Tak.

CrimeTak

04 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

DELHI CRIME NEWS : एक ठग ने एक कारोबारी को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये ऐंठने का प्रयास किया। चितरंजन पार्क पुलिस ने रेस्तरां मालिक और दलाल को गिरफ्तार किया है। एक युवती की रिकॉर्डिंग होने की बात कहकर भी आरोपी ब्लैकमेल कर रहा था।

पूरा मामला जानिए

पीड़ित बुजुर्ग कारोबारी ग्रेटर कैलाश में रहते हैं। वो घड़ियों का कारोबार करते है। उन्होंने 31 दिसंबर को चितरंजन पार्क पुलिस को शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति धमकी दे रहा है। आरोपी उसे व्हाट्सएप कॉल कर 20 लाख रुपये मांग रहा है। पैसे नहीं देने पर शाहरुख खान के बेटे की तरह ड्रग्स के केस में फंसाने की धमकी दे रहा है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी साथ ही कह रहा है कि उसके पास एक युवती की रिकॉर्डिंग है। इसके आधार पर उसे गिरफ्तार करा देगा। इससे पहले आरोपी ने कारोबारी को 31 दिसंबर को एम-ब्लॉक ग्रेटर कैलाश में मिलने बुलाया था। इस दौरान आरोपी करण ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद कारोबारी डर गया और उन्होंने चितरंजन पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के बाद चितरंजन पार्क पुलिस ने एक जनवरी को आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के मोबाइल में कारोबारी को की गई व्हाट्सएप कॉल का रिकॉर्ड मिल गया। दरअसल, कारोबारी के बेटे के खिलाफ कुछ समय पहले छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में उसके पास युवती की रिकॉर्डिंग थी। इसी को लेकर आरोपी कारोबारी को फंसाने की धमकी दे रहा था। आरोपी करण का दक्षिण दिल्ली में रेस्तरां है।

    follow google newsfollow whatsapp