Viral Video Man Beating Donkey:...जब गधे को गुस्सा आया

Viral Video Man Beating Donkey: पहले आदमी गधे को पीट रहा था, लेकिन जब गधे को गुस्सा आया तो उसने उस आदमी का पैर की काट लिया। अभिनेता शक्ति कपूर (Actor Shakti Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

CrimeTak

02 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

follow google news

Man Beating Donkey Video: पहले आदमी गधे को पीट रहा था, लेकिन जब गधे को गुस्सा आया तो उसने उस आदमी का पैर की काट लिया। ये वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में एक शख्स, गधे को बेरहमी से पीटता (Man Beating Donkey Video) दिखाई दे रहा है, लेकिन इसके बाद जो हुआ , उससे वाकई सीखने की जरूरत है।

Man Beating Donkey Video: ये घटना हैदराबाद की है। एक आदमी गधे को परेशान कर रहा था। उसको थप्पड़ मार रहा था। उसके कान खींच रहा था, लेकिन बाद में स्थिति बदली। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वह आदमी गधे पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तो गधे ने उसका पैर पकड़ लिया और जाने नहीं दिया। इस गधे ने उस आदमी को इधर-उधर घुमाया और उसे कीचड़ में घसीट दिया।

ये वीडियो वायरल है। इसको अभिनेता शक्ति कपूर ने भी शेयर किया है। शक्ति कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो (Instagram Video) शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि "जैसी करनी वैसी भरनी (जैसा बोओगे वैसा काटोगे)।"

लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, "वीडियो का दूसरा भाग सबसे अच्छा, इतना संतोषजनक था।”

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp