Viral Video: दिव्यांग युवक पर पति-पत्नी बरसाते रहे लाठी-डंडे, युवक मांगता रहा जान की भीख

Viral Video: दिव्यांग युवक पर पति-पत्नी बरसाते रहे लाठी-डंडे, युवक मांगता रहा जान की भीख

CrimeTak

29 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो वायरल हो रहा है उसे देख कर आपकी इंसानियत से विश्वास उठ जाएगा. इस वीडियो में एक विकलांग युवक को लठी ड़ंडो से पिटा जा रहा है. मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके का बताया जा रहा है. जहां एक पति पत्नी ने अपने ही रिश्तेदार को लाठी ड़ंडो से खुब पिटाई की और विकलांग की गांडी भी तोड़ दी.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गजेंद्र की शिकायत पर FIR दर्ज कर दोनों पति पत्नी को अरेस्ट कर हवालात में भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि वीडियो जो वायरल हो रहा है वह 27 मार्च का है. इस वीडियो में पीड़ित युवक को उसके ही पहचना के लोग पीट रहे हैं. दरअसल आरोपी जुगेंद्र ने दिव्यांग को अपना स्कूल चलाने के लिए दिया था. लेकिन लॉकडाउन के कारण पिछले दो साल से स्कूल बंद चल रहा था. इसे देखते हुए जुगेंद्र ने स्कूल को किसी और को किराए पर दे दिया. इसी बात को लेकर जुगेंद्र और गजेंद्र के बीच मारपीट हो गई.

झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में जुगेंद्र ने अपनी पत्नी के साथ मिल कर विकलांग गजेंद्र की पिटाई कर दी. साथ ही उनकी स्कूटी भी तोड़ दी. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.

दिव्यांग के साथ मारपीट का ये वीडियो काफी वायरल हो गया है. इस यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. वीडियो शेयर कर लिखा, "हमें फिर से सोचने की जरूरत है कि हम नफरत के इस युग में किस मुकाम पर हैं। ये तस्वीरें मानवता को शर्मसार कर देंगी.

    follow google newsfollow whatsapp