Delhi Metro Girl Slaps Her Boyfriend : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर कर रहे एक कपल की लड़ाई इन दिनों जमकर वायरल हो रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. ये देख लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.
Viral Video : लड़की ने कहा हजार की टी-शर्ट है, बॉयफ्रेंड ने कहा 150 की, इस बात पर लड़की ने जड़े कई थप्पड़
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर कर रहे एक कपल की लड़ाई इन दिनों जमकर वायरल हो रही है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. ये देख लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं
ADVERTISEMENT
17 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
दिल्ली मेट्रो में सफर के दौरान एक कपल के बीच एक टी-शर्ट की कीमत को लेकर मारपीट हो गई. उन्होंने दावा किया कि उनकी टी-शर्ट की कीमत एक हजार रुपये है. इस पर लड़के ने बड़े विश्वास के साथ कहा कि 150 से ज्यादा नहीं होंगे! फिर जो हुआ उसे सुनकर लड़की चौंक गई और लड़के को थप्पड़ मार दिया.
ADVERTISEMENT
लड़की ने जड़े कई थप्पड़, आप भी देखिए Viral Video
Delhi Metro Viral Video : इसके बाद भी लड़की का गुस्सा कम नहीं होता है. वह गेट पर जाती है और एक आखिरी थप्पड़ मारती है और लड़के से कहती है, मेरी जिंदगी में मत आना. वह गेट पर जाती है और एक आखिरी थप्पड़ मारती है और लड़के से कहती है, मेरी जिंदगी में मत आना.
इतने हंगामे के बाद भी उस लड़की का गुस्सा कम नहीं हुआ. जाते समय उसने एक बार फिर लड़के पर हाथ उठाते हुए गाली दी और कहा कि मैं अपनी माँ से बात करूँगी, तेरे जैसा **** किसी को न मिले! अभी लड़ाई चल ही रहा था कि मेट्रो का गेट खुलता है और दोनों बाहर निकल जाता है.
NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay ने लिखी है.
ADVERTISEMENT