हल्द्वानी से राहुल सिंह दरम्वाल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Uttrankhand News : बारात लेकर निकला दूल्हा धरने पर बैठा, दुल्हन करती रही घंटों इंतजार, मौके पर पहुंची पुलिस
Uttrankhand News : हल्द्वानी में खराब सड़क होने के कारण बारात लेकर निकले दूल्हे को इतना गुस्सा आया कि वह बारातियों सहित रास्ते में धरना देने के लिए बैठ गया।
ADVERTISEMENT
07 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
Uttrankhand News : उत्तराखंड के हल्द्वानी में दूल्हे को बीच सड़क पर धरना देना पड़ गया। दूल्हे को सड़क पर बैठा देखकर बारातियों ने भी उसका साथ दिया।
ADVERTISEMENT
नैनीताल जिले में हल्द्वानी-काठगोदाम -हैडाखान मार्ग पिछले 1 महीने से बंद है। इस कारण 120 गांव का संपर्क कटा हुआ है। इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भूस्खलन से बंद रास्ते को खुलवाने के लिए वहां पहुंच गए। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने वहां लोगों से रास्ता खोलने की अपील की। इसी दौरान राहुल बिष्ट की बारात में शामिल गाड़ियां भी सड़क में फंस गईं।
इससे नाराज दूल्हा राहुल भी यशपाल आर्य के साथ धरने पर बैठ गए।
एक तरफ दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही, दूसरी तरफ दुल्हन पक्ष के लोग वहां पहुंच गए। काफी समझाने के बाद राहुल बारात लेकर वहां से रवाना हुए।
ADVERTISEMENT