Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी मर्डर केस में आरोपी पुलकित आर्य का होगा नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Murder) में आरेपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya)) के नार्को (Narco) और पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) के लिए कोर्ट ने मंजूरी दे दी है.

CrimeTak

12 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Ankita Bhandari Murder Case: उत्तराखंड (Uttrakhand) में कोटद्वार की फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अंकिता भंडारी मर्डर केस (Murder Case) नया फैसला सुनाया है. भारतीय जनता (BJP) के निष्कासित नेता के आरोपी बेटे पुलकित आर्य (Pulkit Arya) को कोर्ट ने नार्को टेस्ट (Narco) और पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) की मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने अन्य आरोपी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट की अर्जी को खारिज कर दिया. इसमें अब सिर्फ पुलकित का ही नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट होगा.

Ankita Bhandari Murder Case: इससे पहले कोर्ट ने अंकिता भंडारी (Ankita Murder) हत्याकांड में आरोपियों के नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट पर अपना फैसला 5 दिनों के लिए टाल दिया था. मर्डर केस में जांच में जुटी एसआईटी टीम ने तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी. इससे पहले ये कहते हुए आरोपियों ने नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए इनकार कर दिया था कि चार्जशीट दाखिल करने के बाद टेस्ट किया जाएगा. एसआईटी ने 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है जिसमें 97 लोगों को गवाह बनाया गया है. इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी शामिल की गई है.

    follow google newsfollow whatsapp