Uttrakhand News: लड़की के बाथरूम में मकान मालिक ने लगाया कैमरा, मौके से पुलिस ने जब्त किया डीवीआर

Uttrakhand News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora) में एक मकान मालिक ने किराएदार के बाथरूम में हिडेन कैमरा (Hidden Camera in Bathroom) लगाया.

CrimeTak

25 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Uttrakhand News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora) में एक मकान मालिक पर किराएदार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि मकान मालिक ने किराए पर दिए गए कमरे के बाथरूम में हिडेन कैमरा (Hidden Camera in Bathroom) लगाया है. इससे पहले कि कैमरे में कुछ रिकॉर्ड हो पाता, लड़की को इस बात कि भनक लग गई. पुलिस ने मकान मालिक को थाने बुलाया और उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की. पुलिस ने आरोपी को हिदायत देकर छोड़ दिया है.

पुलिस ने बताया कि मकान शहर के धारानौला क्षेत्र में है. उसके मकान में एक लड़की रहने के लिए आई. लड़की को उस बाथरूम में कैमरा दिखाई दिया जिसके बाद लड़की ने सीधा पुलिस को इस बारे में बताया.

पुलिस ने जब्त किया कैमरा और डीवीआर

शिकायत के बाद पुलिस फौरन मकान पर पहुंची. पुलिन ने बाथरूम से छुपा हुआ कैमरा बरामद किया. पुलिस ने मौके से कैमरा और डीवीआर जब्त कर लिया और आरोपी मकान मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया. मकान मालिक की इस हरतक के सामने आने से पूरे इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बन गई.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp