Saurabh Joshi: यूट्यूबर सौरभ जोशी के बयान पर बवाल, जल रहे पुतले हो रही राजद्रोह चलाने की मांग..

Uttarakhand's YouTuber Saurabh Joshi: आज वे भारत के एक प्रसिद्ध YouTuber हैं, लेकिन अब वह अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिसके बाद कई जगह उनका विरोध हो रहा है, कई जगह उनके पुतले भी जलाए

CrimeTak

14 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

YouTuber Saurabh Joshi Controversy: उत्तराखंड के यूट्यूबर सौरभ जोशी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज वे भारत के एक प्रसिद्ध YouTuber हैं, लेकिन अब वह अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं, जिसके बाद कई जगह उनका विरोध हो रहा है, कई जगह उनके पुतले भी जलाए गए हैं. वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहते हैं.

YouTuber Saurabh Joshi: हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी का एक वीडियो, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके वीडियो और उनके यूट्यूब चैनल से उत्तराखंड की पहचान बन रही है, लोग उत्तराखंड को जान रहे हैं, लोग हल्द्वानी को भी उनके वीडियो से जानने लगे हैं.

Viral News Hindi: इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर आम जनता में उनके खिलाफ काफी विरोध और आक्रोश है, जबकि हल्द्वानी में रहने वाले स्थानीय और राज्य आंदोलनकारियों में काफी गुस्सा है, उनका मानना है कि उत्तराखंड देवताओं की भूमि है, उत्तराखंड से भी बड़ा है. अफसर बहादुर फौजी निकले हैं, उत्तराखंड से बड़ी-बड़ी हस्तियां निकली हैं, जिसकी वजह से उत्तराखंड की पहचान है.

राजीव नयन बहुगुणा ने कहा कि यह दावा तो कभी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, गोविंद वल्लभ पंत और सुंदर लाल बहुगुणा ने भी नहीं किया. वहीं शिव सेना नेता ने सौरभ जोशी का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि यूट्यूब से शोहरत पाने वाले सौरभ भूल गए हैं कि नैनीताल की पहचान अंतरराष्ट्रीय है.

Read More: बदमाशों ने औरत को कुचल दिया, फिर VIDEO बना कहा- पुलिस मेरे भाई को 10 मिनट से ज्यादा थाने में नहीं रख सकी, ये पॉवर है

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp