Uttarakhand Crime: नाजायज ताल्लुकात (Illicit Relation) का अंजाम अक्सर बुरा ही होता है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee) में सामने आया जब एक महिला को उसके ही पति ने होटल (Hotel) के एक कमरे में अपने प्रेमी (Lover) के साथ रंगरलियां मनाते हुए रंगेहाथों न सिर्फ पकड़ा बल्कि उसका वीडियो (Video) भी बना लिया।
UK Crime: बीवी होटल के कमरे में बॉयफ्रेंड के साथ मना रही थी रंगरलियां, पति ने पहले बनाया वीडियो फिर हुआ जमकर बवाल
Illicit Relation: उत्तराखंड के रुड़की में बीएसएफ के एक रिटायर्ड कमांडेंट ने अपनी ही बीवी को होटल के एक कमरे में आर्मी के जवान के साथ रंगरलियां मनाते हुए न सिर्फ पकड़ा बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया।
ADVERTISEMENT
12 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
लेकिन इस मामले में बात यहीं नहीं थमी बल्कि उसके बाद शुरू हुआ जमकर ड्रामा। पति ने अपनी पत्नी पर कई लोगों के साथ ताल्लुकात बनाने का इल्ज़ाम लगाया तो बीवी ने भी अपने पति पर उसे झूठे केस में फंसाने की बात कहकर मामले को बुरी तरह से उलझा दिया।
ADVERTISEMENT
ये वाकया रुड़की के एक होटल से सामने आया। जहां बुधवार को BSF के एक रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट अपने कुछ साथियों के साथ होटल में पहुँचकर हंगामा करने लगा। उसका इल्ज़ाम था कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ उसी होटल में आती है।
इतना ही नहीं उसने वहां मौजूद लोगों के सामने अपनी पत्नी के कई आपत्तिजनक वीडियो भी दिखाए जिसमें वो अलग अलग मर्दों के साथ नज़र आ रही थी। बताया जा रहा है कि रुड़की के गंगनहर इलाके के एक होटल में बीएसएफ के रिटायर्ड कमांडेंट की पत्नी एक आर्मी के जवान के साथ रंगरलियां मना रही थी। और रिटायर्ड कमांडेंट ने अपने साथियों के साथ उसे रंगे हाथों पकड़ा भी और उसका वीडियो तक बना लिया।
Wife Caught with boyfriend: उस वीडियो में महिला के अलावा आर्मी का एक जवान भी बताया जा रहा है। बीएसएफ के रिटायर्ड कमांडेंट सुधीर का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी के बारे में जब पहली बार शक हुआ तो उसने इस बारे में पत्नी को समझाने और ऐसी हरकत न करने के लिए कहा, तो उसकी पत्नी ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली।
उसके बाद सुधीर ने उसे रंगे हाथों पकड़ने का इरादा किया और कई दिनों तक अपनी बीवी का पीछा करने के बाद उसके कई वीडियो इकट्ठा कर लिए। उसके बाद बुधवार को अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसने उसी होटल में छापा मारा जिस होटल में उसकी पत्नी अपने प्रेमी और आर्मी के जवान के साथ एक कमरे में मौजूद थी।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त सुधीर ने कमरे का दरवाजा खोला तो उसने उसकी पत्नी को बिस्तर पर अर्मी जवान के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया।
Husband Caught Red handed: सुधीर का कहना है कि 2017 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही पति पत्नी में जब पटरी नहीं बैठी तो झगड़े से बचने के लिए दोनों अलग अलग रहने लगे। इसी बीच पत्नी ने सुधीर के खिलाफ कोर्ट में तलाक का मुकदमा दायर कर दिया।
और जिस दौरान दोनों के तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है, सुधीर के मुताबिक उसकी पत्नी लगातार अलग अलग मर्दों के साथ नाजायज संबंध बनाती रही। जिनमें से ज़्यादातर की रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है।
जिस वक्त सुधीर ने होटल के कमरे पर छापा मारा तो उसकी पत्नी अपने ही पति के खिलाफ उल्टी सीधी बातें करती दिखाई दी और लगातार उससे उलझती रही। फिलहाल मियां बीवी के बीच अब पुलिस भी आ गई है और मामला पुलिस की देख रेख में सुलझाने की कोशिशें की जा रही हैं। मगर ये किस्सा जैसे ही जमाने में सामने आया तो जितने मुंह उतनी बातें भी सुनाई पड़ने लगी हैं।
ADVERTISEMENT