10 दिन बाद बेटी की थी शादी, बारात आने से पहले मां अपने आशिक़ के साथ घर से भाग गई

UK Crime news: उत्तराखंड से अजीबो गरीब वाकया सामने आया। हरिद्वार के एक गांव में एक लड़की की शादी की तैयारियों के दौरान लड़की की मां अपने ही प्रेमी के संग घर से भाग गई।Get more crime story on Crime Tak

CrimeTak

05 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

UK Crime News Hindi: उत्तराखंड से एक बेहद सनसनीखेज़ लेकिन अजीबो गरीब हैरान करने का वाकया सामने आया है। इन दिनों शादी (Marriege) की सहालकें बहुत तेज़ हैं। शायद ही कोई मोहल्ला ऐसा हो जहां इन दिनों किसी न किसी घर में शादी को लेकर कोई तैयारी न हो रही हो...।  

उत्तराखंड के हरिद्वार के एक घर में भी बेटी की शादी की तैयारियां (Preparation) पूरे जोर शोर से चल रही थीं। लेकिन उस घर में अचानक अफरा तफरी मच गई। जिस घर में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका था, बेटी की शादी के लिए तमाम रिश्तेदारों और जानपहचान में निमंत्रण कार्ड (Invitation Card) तक भेजे जा चुके थे।

जिस घर में मेहमान आने वाले थे वहां अचानक बावर्दी पुलिस (Police) एक रोज आ धमकी। और फिर उसके बाद घर के बाहर जो खबर निकलकर आई उसे सुनकर सारा मोहल्ला और मोहल्ले के साथ साथ सारा शहर बड़े ही चटकारे लेकर बातें कर रहा है।

Uttarakhand Crime News: असल में हरिद्वार के उस घर में 14 दिसंबर को बारात आने वाली थी...वहां बेटी की शादी के लिए तैयारियां चल रही थी...अचानक उस होने वाली दुल्हन की मां ने ऐसा काम कर दिया जिससे सारे ज़माने में उसकी थू थू होने लगी।

वो कलयुगी मां शादी से सिर्फ 10 रोज पहले ही अपने आशिक के साथ भाग गई। घर वालों के लिए ये वाकया किसी सदमे से कम नहीं था। मगर कोढ़ में खाज उस वक्त पैदा हो गई जब ये पता चला कि भागने वाली महिला अपने साथ बेटी की शादी के लिए इकट्ठा किए गए तमाम जेवर भी अपने साथ ले गई।

असल में ये घटना हरिद्वार ज़िले के मंगलोर इलाक़े में एक गांव से सामने आई है। इस गांव के उस घर में बेटी की शादी की तैयारियों का सिलसिला चल रहा था। बेटी की शादी के लिए सोने और चांदी के जेवर भी बनाए गए थे। 10 दिन बाद ही घर में बारात आने वाली थी।

लेकिन घर से लड़की के विदा होने से पहले उस लड़की की कलयुगी मां अपने ही प्रेमी के संग निकल भागी। घर के लोगों को जैसे ही ये बात पता चली तो उनके पैरों तले से ज़मीन ही खिसक गई। घर के लोग भागे भागे थाने पहुँच गए। कोतवाली में पुलिस वालों के सामने इंसाफ की गुहार लगाने लगे।

Crime News Hindi: पुलिस को जो जानकारी मिली उसके मुताबिक डेढ़ साल पहले ही होने वाली दुल्हन के पिता और घर से भाग गई कलयुगी मां के पति की मौत हो गई थी। लेकिन बीते डेढ़ सालों के दौरान गांव के एक ही कम उम्र के लड़के के साथ उस महिला को इश्क हो गया और दोनों का वक़्त साथ साथ बीतने लगा।

लेकिन जब बेटी की शादी की तैयारियों का सिलसिला शुरू हुई तो कलयुगी मां को न जाने क्या सूझा वो बिटिया को ब्याहने से पहले ही खुद अपने आशिक के साथ सात फेरे लेने के लिए गांव समाज से दूर भाग गई । मगर अफसोस अपने साथ बेटी के जेवर भी साथ में ले गई। और यही बात घर के बाकी लोगों को अखर रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp