Rape News : मां की मौत के बाद नशे में पिता करने लगे गंदी हरकत, रेप की कोशिश भी

मां की मौत के बाद नशे में पिता ने करने लगे गंदी हरकत, रेप का प्रयास भी किया uttarakhan rape news After mother death father started assaulted and rape crime news in hindi on crime tak

CrimeTak

06 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

Rape News : उत्तराखंड के काशीपुर में एक लड़की ने अपने पिता पर रेप का प्रयास करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. नाबालिग लड़की का आरोप है कि मां की मौत के बाद पिता की बुरी नीयत मुझ पर आ गई.

इसके बाद वो कभी छेड़छाड़ तो कभी गलत तरीके से छूने लगे. इस पर जब मैंने विरोध जताया तो वो जबर्दस्ती रेप का प्रयास करने लगे. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Rape News : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले ही उसकी मां की मौत हो गई थी. कुछ समय तक तो हमलोग बहुत दुखी थे. लेकिन धीरे-धीरे पिता की नीयत गंदी होने लगी. शराब के नशे में कई बार वो छेड़छाड़ करने लगे थे.

4 अप्रैल को पिता शराब के नशे में घर आए और दरवाजा पीटने लगे. जब गेट नहीं खोला तो उन्होंने दरवाजे को तोड़ दिया और घर में घुसकर जबरदस्ती करने लगे. किसी तरह छूट कर बाहर आई और पड़ोसियों से मदद मांगी.

    follow google newsfollow whatsapp