UP News: ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप, मां, बेटी और पोते की धार-धार हथियार से हत्या

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में तीन लोगों की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. एक साथ तीन हत्याएं (Triple Murder) किसने की इस बात से सब हैरान हैं.

CrimeTak

13 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश (UP Murder) के वाराणसी (Varanasi) जिले में तीन लोगों की हत्या (Triple Murder) के मामले से सनसनी फैली हुई है. तीन लोगों की एक साथ हत्या किसने की इस बात से हड़कंप मचा हुआ है. वारदात में एक परिवार के मां, बेटे और बेटी की धारधार हथियार से हत्या करदी. मरने वालों में रानी (55), पूजा (26) और 18 साल के बेटे के रूप में हुई है. रानी के पति भोलानाथ अपने बड़े बेटे के साथ अलग रहते हैं.

पुलिस का शक दामाद की तरफ

पुलिस के मुताबिक उन्हें बड़े दामाद पर शक है जो कि एक दिन पहले भी घर पर देखा गया था. फिलहाल उसका फोन बंद आ रहा है जिससे शक और भी बढ़ गया है. वो अभी अपने घर से फरार भी है.

मृतक रीना दो दिन से घर में बंद थी

गांव वालों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी कि दो दिनों से रीना अपने बच्चों के साथ घर में ही बंद थी. दो दिन तक घर से किसी भी तरह की आवाज नहीं आई थी. खबर मिलते ही पुलिस घर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ा तो वहां तीन लाशें पड़ी हुई थी. केस के लिए तुरंत फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. मौके से एक डंडा, हंसिया, टूटी कुर्सी बरामद हुई. पुलिस अब केस की

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp