Uttar Pradesh Crime: यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद थाना इलाके में बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश के लिये पुलिस की चार टीम का गठन किया और जिले के सभी चेकपोस्ट को सतर्क कर दिया गया।
Uttar Pradesh Crime: सहारनपुर में नकाबपोश बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मारकर किया घायल
Uttar Pradesh Crime: सहारनपुर में नकाबपोश बदमाशों ने दो छात्रों को गोली मारकर घायल किया
ADVERTISEMENT
17 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
पुलिस अधीक्षक सूरज राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ग्राम भायला निवासी कक्षा 12 के छात्र विनय और कक्षा नौ के छात्र सिद्धार्थ शनिवार को बाइक पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे, तभी ग्राम भायला और कुरडी के बीच नहर के पास पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आये चार नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे से दोनों को गोली मार दी। इससे दोनों छात्र गोली लगने से घायल हो गये।उन्होंने बताया कि दोनों घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल से ऊंचे दर्जे के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। गोली मारने के पीछे क्या कारण है, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
एक छात्र की पीठ और दूसरे के पैर में गोली लगी है। पीड़ित छात्रों के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस हमले के कारण की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार गोली चलने के मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी रिपोर्ट मांगी गई है।
ADVERTISEMENT