UP News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां 8 महीनें की गर्भवती (8 months Pregnant Lady) महिला को उसके पति ने बाइक से बांधा और घसीटता रहा. बाइस के गली-गली घसीटे जाने पर महिला गंभीर रूप से घायल है. महिला को हॉस्पिटल में एड्मिट कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
UP News: प्रेग्नेंट पत्नी को पति ने बाइक से बांधा और गली-गली घसीटा, आरोपी पति गिरफ्तार
UP News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में एक पति ने अपनी गर्भवती पत्नी (8 months Pregnant Lady) को बाइक से बांधकर गली-गली घसीटा. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
15 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
गर्भवती पत्नी को घसीटा
ADVERTISEMENT
शराबी पति ने अपनी पत्नी के साथ ये हरतक कर डाली जबकी वो गर्भवती भी थी. महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन और जीजा यहीं पास ही रहते है, एक रात दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. जिससे नाराज रामगोपाल ने सुमन को मारा पीटा और जान से मारने की नियत से मोटरसाइकिल से बांध कर घसीटा.
बाइक से पत्नी को घसीटा
भाई की शिकायत पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी पति रामगोपाल को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आरोपी रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. पति के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पति नशे में था इस बात को उसने मान लिया है. पत्नी ने बया कि हंसी-हंसी में उसके पति ने हाथों को बाइक से बांध दिया था. पत्नी ने समझा कि शायद मजाक कर रहा है लेकिन उसने बाइक शुरू की और उसे घसीटना शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT