Uttar Pradesh News: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से दिल दहला दे ऐसी खबर सामने आई है. लखनऊ के एक पॉश इलाके गौमतीनगर (Gaumtinagar) में एसिड अटैक (Acid Attack) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि दो संदिग्ध युवकों ने घर में घुसकर मां और बेटे पर तेजाब फेंक दिया. इस हमले में दोनों मां-बेटे गंभी रूप से घायल हैं. दोनों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से दो संदिग्धों के हाथ में एसिड की बॉटल देखी.
UP Crime: घर का गेट खोलते ही लड़कों ने मां-बेटे पर डाला एसिड, CCTV में कैद हुए दोनों
UP Crime: यूपी (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गौमतीनगर (Gaumtinagar) में दो शख्स नें मां-बेटे पर एसिड अटैक (Acid Attack) किया.
ADVERTISEMENT
29 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
ये मामला गोमतीनगर के विराम खंड-3 इलाके का है. यहां विकास वर्मा, विक्की और उनकी मां अनीता वर्मा परिवार के साथ रहती हैं. देर रात करीब साढ़े नो बजे दो अज्ञात शख्स उनके घर पहुंचे और उनका दरवाजा खटखटाया. गेट खोलने के लिए मां-बेटे आए तो दरवाजा खोलते ही दोनों लड़कों ने एसिड डाल दिया और वहां से भाग निकले. मां-बेटे को गंभीर हाल में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
ADVERTISEMENT
CCTV में दिखे दो लड़के
विकास वर्मा ने बताया कि रात में जब गेट खटखटाया तो मां ने दरवाजा खोला. इसके बाद उन लड़कों ने विक्की और विकास को बुलाने के लिए कहा. इसके बाद विकास वहां पहुंचता है और तुरंत ही वो लोग तेजाब डाल कर भाग जाते हैं. मां बचाने के लिए बीच में आती है तो उनपर भी तेजाब डाल कर भाग जाते हैं.
इस वारदात में विक्की का चेहरा और सीना गंभीर रूप से झुलस जाता है. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी (CCTV Footage) खंगाला तो उसमें दो लड़को के हाथ में एसिड की बॉटल साफ नजर आ रही है लेकिन उन दोनों को चेहरा नजर नहीं आता है. फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद दोनों की तलाश में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT