UP Murder News: यूपी (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Zila Hamirpur) जिले की एक खबर ने हड़कंप मचा दिया है. हमीरपुर के कोतवाली इलाके में एक युवक की लाश बीच सड़क पर पड़ी मिली. एक 35 साल का युवक प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला. कोतवाली इलाके की पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इस हत्या (Murder Case) के पीछे बड़ा सबूत सामने निकल कर आया है.
UP Murder News: जब अर्धनग्न शव को बाइक पर लेकर घूमता रहा बेखौफ हत्यारा
UP Murder News: यूपी के हमीरपुर (Hamirpur) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 35 साल के एक युवक की बॉडी बोरे में बंद बीच सड़क पड़ी मिली. सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) से हुआ खुलासा.
ADVERTISEMENT
09 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
पुलिस पर उठे कई सवाल
ADVERTISEMENT
हत्यारा एक 35 साल के युवक को प्लास्टिक के बोरे में बांधकर शहर में घूमता रहा. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक हत्यारे ने लाश को बोरे में बांधा और रस्सी की मदद से बाइक के पीछे बांध लिया. इसके बाद घसीटते हुए शहर में घूमता रहा. लाश को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारे ने ये किया. लेकिन सवाल ये कि पेट्रोलिंग कर रही पुलिस को ये बोरा ले जाता हुआ हत्यारा दिखाई क्यों नहीं दिया.
बाइक पर लाश को बांध कर घूमता रहा हत्यारा
ये एक बेहद ही चौकाने वाला मामला है कि कैसे बेखौफ हत्या करने वाला हत्यारा लाश के साथ ऐसे घूम रहा था. लाश को ठिकाने लगाने के लिए बिना किसी डर के बाइक पर लाश को लेकर घूमा हत्यारा. आखिर में जब उसे कोई जगह नहीं समझ आई तो, हत्यारे ने बोरे में बंद लाश को बीच सड़क पर ही छोड़ दिया और फरार हो गया. आस-पास के लोगों ने जब देखा तो सब दंग रह गए. पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
सीसीटीवी से होगा खुलासा
पुलिस को लाश कोतवाली इलाके के पुराने बेतवा घाट के पास मिली. पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसके अंदर एक शव था जिसे पॉलीथीन में भी पैक किया हुआ था. बॉडी देखकर पता चला कि शव को धारदार हथियार से काटा गया है. बॉडी को अर्धनग्न अवस्था में रस्सी से बांधा हुआ था. लाश पूरी तरह से खून में लथपथ थी जिसे ठिकाने लगाने से पहले ही हत्यारा बीच सड़क पर छोड़ कर भाग गया. पुलिस की जांच जारी है और जो सीसीटीवी पुलिस को मिला है उसके जरिए जल्द ही खुलासा हो जाएगा.
ADVERTISEMENT