UP News: घर से नाराज होकर भागी लड़की, खड़ी ट्रेन में रेलवे कर्मचारी ने किया रेप

UP News: यूपी के इटावा (Etawah Junction) से एक स्कूल की बच्ची के साथ रेलवे सफाईकर्मी (Rape in Train) ने किया रेप, रेलवे कोच में की ये शर्मसार करने वाली हरकत.

CrimeTak

18 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा जंक्शन (Etawah Junction) से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. इटावा जंक्शन स्टेशन पर खड़े रेलवे कोच (Rape in Railway Coach) में स्कूल की छात्रा के साथ रेप किया गया. रेलवे के सफाईकर्मी ने इस शर्मनाक काम को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी सफाई कर्मी (Railway Peon Raped girl) को गिरफ्तार कर लिया है. रेलवे स्टेशन पर पुलिस की मुस्तैदी होने के बाद भी ये वारदात कैसे हुई इस बात पर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं.

सफाई कर्मी को किया गिरफ्तार

आरोपी सीएनडब्लू विभाग में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है. पुलिस की पूछताछ होने पर रेप करने की बात उसने कबूल की है. ये वारदात देर रात की है जब इस घटना को अंजाम दिया गया. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है. पीड़िता ने अपने परिवारजन को ये सारी बातें बताई जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई.

खड़ी कोच में किया लड़की से रेप

शाम के चार बजे से रात के 12 बजे तक आरोपी अपनी ड्यूटी कर रहा था. देर रात साढ़े 10 बजे इटावा इंटरसिटि एक्सप्रेस झांसी से पहुंची. प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी होने के बाद आरोपी ट्रेन के कोच की सफाई कर रहा था. एक कोच से वो दूसरे कोच पहुंचा तो एक लड़की अपने मुंह पर कपड़ा रख कर बैठी हुई थी. लड़की ने सफाई कर्मी से मदद मांगी कि उसकी मां से उसकी बात करा दे. उसने लड़की की बात अपनी मां से करवाई.

मां ने फोन पर बताया कि वो नाराज होकर घर से चली गई है. मां ने फोन पर ही कहा कि हम उसे लेने आ रहे हैं. इसके बाद आरोपी को लड़की के अकेले होने की वजह से नीयत खराब हो गई. उसके लड़की को बहलाया और आराम कराने के बहाने खड़ी कोच में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. पकड़े जाने के डर से आरोपी ने अपना फोन ऑफ कर दिया और भाग गया. अब जब वो वापस आया ड्यूटी पर तो उसके पकड़ लिया गया और गिरफ्तार कर लिया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp