UP News: 10वीं की लड़की से किया गैंगरेप, फिर दिल्ली के आनंद विहार बस स्टैंड पर फेंका

UP News: यूपी (UP News) के एटा (Etah) जिले में तीन लड़कों ने 10वीं की छात्रा को किडनैप किया और उसका रेप करके दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार बस स्टैंड (Anand Vihar Bus Stand) पर फेंक दिया.

CrimeTak

03 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: यूपी (UP News) के एटा (Etah) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां तीन लोगों ने मिलकर स्कूल जा रही 10वीं की छात्रा (10th Class Girl kidnapped) को किडनैप करके उसके साथ गैंगरेप किया. सामूहिक दूष्कर्म (Gangrape) के बाद लड़की को दिल्ली (Delhi) के आनंद विहार बस स्टैंड (Anand Vihar Bus Stand) के पास फेंक कर चले गए. एटा पहुंचने पर नाबालिग छात्रा को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पीड़िता सुबह के वक्त स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते से उसे उठा लिया गया. एक कार आई और उसको उसमें जबरदस्ति बिठाया और दूर लेकर चले गए.

आनंद विहार बस स्टैंड के पास फेंका लड़की को

पूरी रात लड़की को अपने साथ रखा और एक-एक करके उसका रेप किया. पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने लड़की के साथ मारपीट की, जिससे लड़की घायल हो गई और कई जगह पर उसे चोट आई है. अगले दिन सुबह 5 बजे पीड़िता को आनंद विहार बस स्टैंड के पास फेंक कर चले गए. वहां से किसी तरह बस में बैठकर वो एटा वापस पहुंची. लड़की के पास पैसे नहीं थे तो आस-पास के यात्री ने चंदा देकर उसकी टिकट के पैसे दिए. एटा पहुंचने पर वो बेहोश होकर गिर गई जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया और इलाज कराया गया.

साथ ही पढ़ता है रेपिस्ट

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के साथ पढ़ने वाला शख्स ही अगवा करके लड़की को दिल्ली लेकर गया और उसके साथ रेप किया. एक आरोपी पीड़िता के साथ उसी स्कूल और उसी के क्लास में पढ़ता है. इसके अलावा वो उसी मोहल्ले का रहने वाला है. दुष्कर्म के बाद लड़कों ने पीड़िता को बस स्टैंड पर फेंक दिया जिसके बाद हिम्मत दिखा कर वो खुद ही बस से अपने धर लौटी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp