Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से एक समसनीखेज मामला सामने आया है. एक युवक ने जोर जबरदस्ती के दम पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील काम किया. इस मामले में लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसा फसाया कि उसका घर से निकलना मुश्किल हो गया. एक युवक ने अपनी 24 साल की ग्रर्लफ्रेंड की अश्लील वीडियो (Viral Video) बनाई. इसके बाद उसने ये कहकर धमकाया कि अगर उसने फिजिकल रिलेशन बनाने से मना किया तो उसकी वीडियो लीक कर देगा. इतना ही नहीं लड़की को जान से मारने की धमकी भी दी और फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव भी डाला.
Uttar Pradesh Crime: गर्लफ्रेंड की बॉयफ्रेंड ने बनाई अश्लील वीडियो, फिजिकल रिलेशन बनाने का डाला दबाव
Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की(Viral Video) .
ADVERTISEMENT
17 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने युवक पर आरोप लगाए है कि उस लड़के ने उसका एक गलत वीडियो बनाया है. उस वीडियो से आरोपी लड़का उस पर दबाव बना रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसका 31 सेकेंड का वीडियो बनाया गया है. और जब लड़की ने विरोध किया तो लड़के ने जान से मारने की धमकी दी. ये कहकर धमकाया कि उसकी वीडियो वायरल कर देगा अगर उसने फिजिकल रिलेशन नहीं बनाया.
दोनों एक मॉल में मिले
बहेड़ी कस्बा के रहने वाली युवती कुछ महीने पहले एक मॉल में इस लड़के से मिली थी. दोनों में प्यार हो गया और फोन पर भी काफी बातचीत होने लगी. कई बार मुलाकातें हुईं और युवक लड़की को मिलने के लिए बुलाता रहा. दोनों में प्रेम प्रसंग शुरु हो गया. एक बार युवक ने लड़की को मिलने बुलाया और उसकी वीडियो बना ली. और इन सबके बाद वो उसे ब्लैकमेल करने लगा. फिलहाल पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT