UP News: यूपी के इस थाने में सांप के 'मर्डर' का दर्ज हुआ मामला, कातिल की तलाश शुरू

Uttar Pradesh News: यूपी के बागपत (Baghpat) से सांप के मर्डर (Snake Murder) की खबर सामने आई है. जहां एक घर से 12 फींट लंबा सांप निकला जिसे मार दिया गया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

CrimeTak

12 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Uttar Pradesh News: यूपी के बागपत (Baghpat) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक के खिलाफ सांप (Snake Murder) को मारने पर मुकदना दर्ज हुआ है. वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण की धाराओं (Wildlife Protection Act) में युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के खिलाफ छपरौली थाने में केस दर्ज हुआ है जिसके बाद पुलिस युवक की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के सबगा गांव में 12 फीट लंबा सांप को मारने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वीडियो के आधार पर ही पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

भाले से मारा सांप और पूरे गांव में घुमाया

UP Crime News: पुलिस के मुताबिक रामशरण के घर से 12 फीट लंबा सांप निकला था. जिसे गांव के ही एक युवक सत्तार ने भाले से कुचल कर मार डाला. वन विभाग ने पहले सांप का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद इस बात की पुष्टी हुई की सांप को लाठी- ड़ंड़ों से मारा गया है. वनरक्षक की तहरीर पर मामला दर्ज कराया गया जिसके बाद पुलिस को आरोपी की तलाश है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp