18 महीने की बच्ची की साइलेंट किलर बनी पापा की गर्लफ्रेंड, नेल पॉलिश रिमूवर पिलाया, स्क्रू खिलाया, दहला देगी ये मर्डर मिस्ट्री

usa murder mystery : ये है खूनी गर्लफ्रेंड. 18 महीने की बच्ची की कातिल. अमेरिकी की ये मर्डर मिस्ट्री चौंका देगी.

Murder Mystery : 18 महीने की बच्ची की कातिल. अमेरिकी की ये मर्डर मिस्ट्री चौंका देगी

Murder Mystery : 18 महीने की बच्ची की कातिल. अमेरिकी की ये मर्डर मिस्ट्री चौंका देगी

17 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 17 2024 10:10 PM)

follow google news

Murder Mystery : महज 18 महीने की बच्ची को मारने के लिए एक लड़की साइलेंट किलर बन गई. 20 साल की वो किलर लड़की उस मासूम बच्ची को ऐसी मौत देना चाहती थी कि किसी को वजह का पता ही ना चल सके. आखिर में हुआ भी ऐसा ही. एक दिन बच्ची की अचानक तबीयत बिगड़ गई. उसे तुरंत इमरजेंसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन एक-एक कर उस बच्ची के ऑर्गन फेल होने लगे और आखिर में 4 दिनों के बाद उस बच्ची की मौत हो गई. इस मौत को देखकर डॉक्टर हैरान थे. क्योंकि ये बड़ा सवाल था कि आखिर एक साल से थोड़ी बड़ी बच्ची के अंग ऐसे कैसे काम करना बंद कर सकते हैं. ये बेहद चौंकाने वाली बात थी. फिर उस बच्ची की डॉक्टरों की एक टीम ने बारीकी से पड़ताल की. तब जाकर पता चला कि उस बच्ची के शरीर में बच्चों के खेलने वाले 20 छोटे-छोटे वॉटर बीड्स, छोटे-छोटे लोहे के स्क्रू, दर्जनों बटन साइज वाली बैटरी और एक जहरीला केमिकल एसीटोन होने का पता चला. इस केमिकल का इस्तेमाल नेल पॉलिश रिमूवर में इस्तेमाल होता है. आखिर क्या है ये पूरा मामला. आइए जानते हैं. 

25 जून 2023 को अचानक बेहोश हुई थी 18 महीने की बच्ची

ये घटना पिछले साल अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में हुई. तारीख थी 25 जून 2023. 18 महीने की बच्ची का नाम आइरिस था. पिता बेली जैकोबी उस दिन अपनी गर्लफ्रेंड ओवेन्स के साथ घर पर थे. ओवेन्स 20 साल की लड़की है. वो बेली जैकोबी से प्यार करती है. उस दिन दोनों साथ में काफी समय बिताना चाहते थे. उसी दौरान अचानक बेली जैकोबी को मार्केट जाना पड़ा. जहां से उसे बेटी के लिए जरूरत के सामान खरीदने थे. जब वो मार्केट गया उसके कुछ घंटे बाद ही गर्लफ्रेंड ओवेन्स ने उसे फोन किया. फोन पर कहा कि बेटी के साथ कुछ हो गया. 

उसने बताया कि उसने अपने सिर पर कुछ भारी सामान से मार लिया और फिर नीचे गिर गई. जिससे वो बेहोश जैसी हो रही है. इसलिए जल्दी आ जाओ. इसके बाद इमरजेंसी नंबर पर फोन कर बच्ची को तुरंत एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में बच्ची की हालत धीरे-धीरे सुधरने के बजाय बेहद खराब होती चली गई. बच्ची का पिट्सबर्ग के यूपीएमसी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था लेकिन 4 दिन बाद उसकी मौत हो गई.

ये सबकुछ देखकर डॉक्टर बेहद हैरान थे. क्योंकि बच्ची की मौत उसके कई ऑर्गन फेल होने की वजह से हुई थी. ऐसे में डॉक्टर ये समझ नहीं पा रहे थे कि अगर किसी बच्ची के सिर पर चोट लग जाए तो उसके शरीर के अंदर के ऑर्गन कैसे फेल हो सकते हैं. इसके बाद पुलिस ने काफी समय तक बेली जैकोबी की गर्लफ्रेंड ओवेन्स से जानकारी. उसने बेहद सहज तरीके से वही बात दोहराई. ये सुनकर पुलिस और डॉक्टर भी हैरान थे. इसके बाद बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराया गया. 

आरोपी 20 साल की लड़की 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या-क्या मिला, जानकर हैरान रह जाएंगे

बच्ची की मौत कैसे हुई. इसकी जांच की गई तो पता चला कि पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके शरीर से टॉय की तरह बच्चों के लिए खेलने वाली वॉटर बीड (Water bead) निकले. उसके शरीर से करीब 20 वॉटर बीड बॉल मिलीं. बटन के आकर की दर्जनों बैटरी और छोटे-छोटे स्क्रू मिले. उसके पूरे ब्लड में भारी मात्रा में जहरीला केमिकल एसीटोन मिला. लेकिन ये सबकुछ कैसे उसके शरीर में पहुंचा. इसे लेकर पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं थे. इसलिए पुलिस ने इसकी बारीकी से जांच की. कई महीने की जांच के बाद 11 जनवरी 2024 को गर्लफ्रेंड ओवेन्स को गिरफ्तार किया गया. 

इस दौरान पुलिस ने बताया कि पिछले साल जनवरी से लेकर जून महीने तक ओवेन्स ने लगातार इंटरनेट पर सर्च किया था कि घरेलू सामान से कैसे बच्चों की मौत हो सकती है. कैसे ब्यूटी प्रोडक्ट जानलेवा बन सकते हैं. इस दौरान उसे पता चला था कि नेल पॉलिश रिमूवर में एसीटोन होता है. जिसके पीने से ब्लड में जहरीला एसीटोन खुल जाता है. जिससे ऑर्गन फेल हो सकते हैं और जान जा सकती है. इन्हीं का इस्तेमाल करके उसने 18 महीने की बच्ची की हत्या कर दी. ये भी जानकारी मिली कि बच्ची की वजह से उसका बॉयफ्रेंड उसे ज्यादा समय नहीं दे पाता था. इसलिए उसने उस बच्ची को जान लेने की ठान ली थी. लेकिन उसकी हत्या ऐसे करनी थी कि किसी को उस पर शक ना हो. 

    follow google newsfollow whatsapp